Sonbhadra News : कड़ी सुरक्षा व्यस्था के बीच AFO/RO का एग्जाम सम्पन्न, 4305 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक वन रक्षक एवं क्षेत्रीय वन संरक्षक प्रारम्भिक परीक्षा आज जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई। पहली पाली की परीक्षा प्रातः 9:30 बजे से......

sonbhadra
10:00 PM, October 12, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक वन रक्षक एवं क्षेत्रीय वन संरक्षक प्रारम्भिक परीक्षा आज जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई। पहली पाली की परीक्षा प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 2.30 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित की गई। दोनों पालियों में कुल 3551अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 4305 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं परीक्षा के दौरान किसी भी केंद्र पर गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली।
जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राबर्ट्सगंज और पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज मुड़िलाडीह का निरीक्षण किया। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम ने गुरुद्वारा इंटर कॉलेज चोपन में परीक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। प्रथम सत्र में पंजीकृत 4128 अभ्यर्थियों में से 1778 ने परीक्षा दी जबकि 2350 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। उपस्थिति प्रतिशत 43.07 दर्ज की गई। वहीं द्वितीय सत्र में दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित द्वितीय पाली की परीक्षा भी सकुशल सम्पन्न हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज, रामगढ़ तथा शहजादा साहब उदय प्रताप सिंह इंटर कॉलेज, रामगढ़ का निरीक्षण किया। दूसरी पाली में 1773 परीक्षार्थी उपस्थित और 2355 अनुपस्थित रहे, जिससे उपस्थिति प्रतिशत 42.95 दर्ज की गई।
जनपद में बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा बढ़ौली चौराहे पर हेल्प डेस्क स्थापित था, जहां पांच शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। इनकी मदद से परीक्षार्थियों को केंद्रों तक पहुँचने में काफी सुविधा हुई।दोनों सत्रों में परीक्षा बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न हुई। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिली। वहीं अधिकारियों ने परीक्षा व्यवस्था को संतोषजनक बताया।