Sonbhadra News :बैठक में सांध्यकालीन न्यायालय का दुद्धी में अधिवक्ताओं ने किया विरोध
दुद्धी कचहरी परिसर में बुधवार को अधिवक्ताओं की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आशिवक्ताओं ने सांध्यकालीन न्यायालय चलाने के आदेश को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

sonbhadra
6:36 AM, April 10, 2025
रमेश (संवाददाता)
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी कचहरी परिसर में बुधवार को अधिवक्ताओं की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आशिवक्ताओं ने सांध्यकालीन न्यायालय चलाने के आदेश को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में अधिकांश अधिवक्ताओं ने सांध्यकालीन न्यायलय का एक स्वर में विरोध किया। दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमचंद यादव एवं सिविल बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष विष्णुकांत तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि दुद्धी क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हैं जहाँ की भौगोलिक स्थिति काफ़ी जंगली, पथरीली एवं यातायात से पिछड़ा क्षेत्र हैं जहाँ आम वादकारियों को सांध्यकालीन न्यायलय के समय आना -जाना काफ़ी मुश्किल हैं। द्वव अध्यक्षों ने कहा कि दुद्धी में एडीजे कोर्ट की स्थापना की जाय, तथा अधिवक्ताओं ने चेम्बर की व्यवस्था की जानी चाहिए।बैठक में मुख्य रूप से जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव,रामलोचन तिवारी,रामपाल जौहरी, अरुणोदय जौहरी,कुलभूषण पाण्डेय, उमेश कुमार सहित अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे।