Sonbhadra News : पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के बैनर तले डीबीए सभागार में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की कड़ी...

शोकसभा कर आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देते अधिवक्तागण
sonbhadra
1:39 PM, April 23, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के बैनर तले डीबीए सभागार में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की साथ ही हमले में मारे गए निर्दोषों पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर महामंत्री प्रदीप कुमार मौर्य ने कहा कि "जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ नृशंस आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय एवं संतापजनक है। यह हमला देश की एकता व अखंडता पर प्रहार करने का दुःसाहस है। सभी राजनीतिक दल व संस्थाओं को सारे मतभेदों से ऊपर उठकर इसकी भर्त्सना करनी चाहिए। सरकार सभी पीड़ितों व उनके परिवारों की सहायता की आवश्यक व्यवस्था करे तथा ईट का जवाब पत्थर से दे।"
वहीं पूर्व महामंत्री अतुल प्रताप पटेल ने कहा कि "यह कायराना हमला केवल निर्दोष लोगों पर ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर भी सीधा हमला है।हम सब अधिवक्तागण की ओर से मै शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ।"
युवा अधिवक्ता राजेश यादव ने कहा कि "सरकार सो रही हैं आतंकियों ने देश में घुसकर इस दुस्साहसिक घटना क़ो अंजाम दिया है। अब आतंकियों क़ो उनके घर में घुसकर मारना ही मृतक टूरिस्टों क़ो सच्ची श्रद्धांजली होगी।"
शोक सभा संचालन अधिवक्ता कुमारी आकृति निर्भया ने किया। इस अवसर पर रमेश चंद्र सिंह, राजेश मौर्य, कृष्णानंद सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह, इंद्रजीत पटेल, शाहनवाज खान, महेंद्र कुमार आर्य, अभिषेक सिंह मौर्य, राकेश कुमार पटेल, शैलेंद्र कुमार सिंह, सचिन पटेल, कैलाश यादव सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।