Sonbhadra News : डीबीए वेलफेयर ट्रस्ट में शामिल अधिवक्ताओं क़ो मिलेगा स्वास्थ्य बीमा और पेंशन योजना का लाभ
आज जिला बार एसोसिएशन सभागार में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन वेलफेयर ट्रस्ट की आवश्यक बैठक अध्यक्ष अधिवक्ता जगजीवन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन ट्रस्ट के सचिव अधिवक्ता पवन कुमार सिंह..

DBA सभागार में बैठक करते DBA Welfare Trust के सदस्यगण....
sonbhadra
1:54 PM, June 13, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज जिला बार एसोसिएशन सभागार में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन वेलफेयर ट्रस्ट की आवश्यक बैठक अध्यक्ष अधिवक्ता जगजीवन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन ट्रस्ट के सचिव अधिवक्ता पवन कुमार सिंह ने किया ! बैठक में ट्रस्ट में वकालतनामा, कूपन, सदस्यता फार्म पर गहन विचार विमर्श किया गया !
इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष अधिवक्ता जगजीवन सिंह ने कहा कि "न्यास मुख्य रूप से न्यास के सदस्यों की मृत्यु तथा दुर्घटना होने पर उनके आश्रितों को आर्थिक मदद करना है तथा सदस्यों का स्वास्थ्य बीमा जीवन बीमा व पेंशन योजना की भी रूपरेखा इस ट्रस्ट में की गई है।"
महामंत्री अधिवक्ता प्रदीप कुमार मौर्य बताया कि "अधिवक्ताओं के कल्याण हेतु डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन वेलफेयर ट्रस्ट सोनभद्र का सभी प्रारूप तैयार कर अंतिम रूप दिया जा रहा है, प्रयास है कि जुलाई तक ट्रस्ट के सारे कार्य को लागू किया जाए।"
पूर्व अध्यक्ष श्यामबिहारी यादव ने कहा कि "न्यास के सदस्यों की आर्थिक, बौद्धिक एवं सामाजिक स्तर में वृद्धि एवं विधि व्यवसाय में गुणात्मक विकास के लिए बिना हानि लाभ के ट्रस्ट की स्थापना की गई है तथा मुख्य रूप से न्यास के सदस्यों की मृत्यु तथा दुर्घटना होने पर उनके आश्रितों को आर्थिक मदद करना है तथा सदस्यों का स्वास्थ्य बीमा जीवन बीमा व पेंशन योजना की भी रूपरेखा इस ट्रस्ट में की गई है।"
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी राजेश कुमार यादव व राजेश कुमार मौर्य, रमेशचंद्र सिंह, वी0पी0 सिंह, सुरेश कुशवाहा, कामता प्रसाद यादव, वीरेन्द्र कुमार राव, सरिता भास्कर, चर्तुभुज शर्मा, दशरथ यादव, अविनाश यादव, रवींद्र पटेल, विनीता, सरस्वती देवी, मो0 याकूब, अवदेश सिंह आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।