Sonbhadra News : सोशल मीडिया पर आसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर अभद्र टिप्पणी से भड़के कार्यकर्ता
सोशल मीडिया पर सांसद नगीना लोकसभा एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भीम आर्मी के चीफ़ एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद के विरुद्ध अभद्र, अपमानजनक व धमकी भरा वीडियो पोस्ट किए जाने के मामले में बुधवार..

sonbhadra
12:06 AM, December 11, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । सोशल मीडिया पर सांसद नगीना लोकसभा एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भीम आर्मी के चीफ़ एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद के विरुद्ध अभद्र, अपमानजनक व धमकी भरा वीडियो पोस्ट किए जाने के मामले में बुधवार को भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पहुँचकर थाना प्रभारी माधव सिंह को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की।
आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष रविकान्त ने बताया कि गत 8 दिसंबर की शाम 4 बजे इंस्टाग्राम उपयोग करते समय उन्होंने एक वीडियो देखा, जिसमें इंस्टाग्राम आईडी @किंग_ऑफ_मिर्जापुर_टाइगर से एक व्यक्ति द्वारा सांसद चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ गाली-गलौज, अपमानजनक शब्दों व धमकी जैसी बातें की गई थीं। उक्त वीडियो को आरोपी ने अपनी फेसबुक आईडी @परशुराम भक्त राजा भइया (किंग) पर भी पोस्ट किया है। जांच में पता चला कि वीडियो पोस्ट करने वाले व्यक्ति का नाम राजू उपाध्याय पुत्र नागेश उपाध्याय निवासी बजहा थाना कछवा जनपद मिर्जापुर बताया जा रहा है। पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि आरोपी द्वारा जानबूझकर ऐसे वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं जो जातीय तनाव, सामाजिक वैमनस्य, और सामुदायिक हिंसा भड़काने की मंशा दर्शाते हैं। ऐसे वीडियो से दलित समाज, भीम आर्मी तथा आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश व्याप्त है और माहौल तनावपूर्ण होता जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते कार्यवाही नहीं हुई तो युवाओं में विरोध, धरना व अन्य आंदोलनों की स्थिति बन सकती है, जिससे शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित होने का खतरा है। इस मामले में आरोपी के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की गई।
तहरीर देने के दौरान उपस्थित रहे लीगल सेल जिला संयोजक विरेंद्र राव एडवोकेट, विधानसभा प्रभारी रवि शंकर एडवोकेट, कोषाध्यक्ष डॉ0 सुरेंद्र, भीम आर्मी लीगल एडवाइजर अमित रंजन एडवोकेट, जिला संगठन मंत्री सोनू जैस, पूर्व तहसील संयोजक रामसूरत, विधानसभा अध्यक्ष विजय राव, महावीर, अर्जुन चौहान, हीरा लाल, करन, अजीत, ऋषि राज, किरण बाबू, राज कुमार यादव सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता।



