Sonbhadra news : लक्ष्य पूर्ण न करने वाले सचिवों पर होगी कार्रवाई : देवेंद्र कुमार सिंह
लक्ष्य से पीछे रहने वाले सचिवो को चेतावनी देते हुए कहा है कि शिथिल और लापरवाह कर्मचारियो का प्रभार हटाते हुए कठोर कार्यवाई सुनिश्चित की जाएगी।

sonbhadra
3:23 PM, October 28, 2025
राकेश चौबे
* सदस्यो को ही होगा उर्वरक वितरण तथा धान खरीद
सोनभद्र । सदस्यता महाअभियान बीतने मे अब केवल तीन दिन बाकी है। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सोनभद्र देवेंद्र कुमार सिंह ने लक्ष्य से पीछे रहने वाले सचिवो को चेतावनी देते हुए कहा है कि शिथिल और लापरवाह कर्मचारियो का प्रभार हटाते हुए कठोर कार्यवाई सुनिश्चित की जाएगी।
सहायक आयुक्त ने अपील की सभी ग्रामीण परिवार अपने क्षेत्र की सहकारी समिति के सचिव से संपर्क करके स्वयं सदस्य बने।
सहायक आयुक्त ने कहा कि वर्तमान मे उर्वरक वितरण और धान खरीद समेत समितियो की सभी योजनाओ से केवल उन्हीं किसानो को लाभान्वित किया जाएगा जो समिति के सदस्य होंगे।
सहायक आयुक्त ने इस संबंध मे कार्यालय मे बैठक करके सदस्यता प्रगति की समीक्षा की जिसमें एडीसीओ सदर अवधेशसिंह, एडीसीओ घोरावल डाक्टर सुरेश, एडीसीओ दुद्धी अजय कुमार सहायक सांख्यिकीय अधिकारी आलोक कुमार शेखर, तथा महेश मौर्य उपस्थित रहे।



