Sonbhadra news : साइबर क्राइम पुलिस थाना सोनभद्र ने वापस कराए बीस हजार रुपए
थाना प्रभारी साइबर क्राइम पुलिस थाना सोनभद्र के नेतृत्व में थाना साइबर टीम द्वारा एक सराहनीय कार्य किया गया।

sonbhadra
4:50 PM, October 28, 2025
प्रकाश खत्री/दिलीप श्रीवास्तव (संवाददाता)
चुर्क। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के कुशल निर्देशन एवं साइबर अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत,थाना प्रभारी साइबर क्राइम पुलिस थाना सोनभद्र के नेतृत्व में थाना साइबर टीम द्वारा एक सराहनीय कार्य किया गया। आवेदक सुभाष चन्द्र पुत्र रशिक मुरारी निवासी –हिण्डालको कॉलोनी रेनुकूट,थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र द्वारा बताया गया कि उन्होंने Google Pay के माध्यम से अपने रिश्तेदार को रुपये भेजते समय गलती से गलत मोबाइल नंबर अंकित कर दिया, जिससे 20,000/- किसी अन्य व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हो गए। आवेदक द्वारा NCRP (National Cyber Crime Reporting Portal) पर शिकायत दर्ज करायी गयी। प्रकरण की जांच के क्रम में साइबर क्राइम टीम द्वारा तकनीकी माध्यम से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर संबंधित खाताधारक से संपर्क स्थापित किया गया, तथा तत्परता से कार्रवाई करते हुए ₹20,000/- की धनराशि सफलतापूर्वक शिकायतकर्ता के मूल खाते में वापस करायी गयी।उक्त सराहनीय कार्य पर शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र,अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र सहित साइबर क्राइम पुलिस थाना की पूरी टीम की प्रशंसा की गयी। बरामदगी करने वाली टीम का विवरण:निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार चौधरी – साइबर क्राइम पुलिस थाना,सोनभद्र आरक्षी हृदेश यादव साइबर क्राइम पुलिस थाना महिला आरक्षी लक्ष्मी शुक्ला साइबर क्राइम पुलिस थाना, सोनभद्र



