Sonbhadra News : हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ने हेतु बनाये कार्ययोजना- विधायक घोरावल
बैठक के दौरान विधायक घोरावल डॉ0 अनिल कुमार मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक गांव कों को पक्की सड़कों से जोड़ा जाये ।

जिलाधिकारी के साथ बैठक करते जनप्रतिनिधिगण
sonbhadra
6:29 PM, April 24, 2025
जनपद न्यूज ब्यूरो
सोनभद्र । लोक निर्माण विभाग द्वारा नयी सड़कों के निर्माण हेतु कार्ययोजना बनाने के सम्बन्ध में विधायक घोरावल डॉ0 अनिल कुमार मौर्य, जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, विधायक सदर के प्रतिनिधि विकास मिश्रा, सांसद के प्रतिनिधि, विधायक दुद्धी के प्रतिनिधि के उपस्थिति में बैठक की गयी । बैठक के दौरान विधायक घोरावल डॉ0 अनिल कुमार मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक गांव कों को पक्की सड़कों से जोड़ा जाये, जिस ग्राम सभा की आबादी 150 है, उन ग्रामों को भी पक्की सड़कों से जोड़ने हेतु इस कार्य योजना में सम्मिलित किया जायेगा, इस कार्य योजना में राबर्ट्सगंज में बाईपास का निर्माण हेतु भी कार्ययोजना बनायी गयी है, जो चुर्क मोड़ से लेकर पन्नूगंज, वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर क्रास करके राबर्ट्सगंज-घोरावल मार्ग पर समाप्त होगी, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 646 करोड़ रूपये होगी, इसी प्रकार से चौरा-कुणाड़ी मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य भी किया जायेगा, पंचमुखी महादेव मंदिर रोड का चौड़ीकरण, बरैला महादेव मंदिर सड़क का चौड़ीकरण, जिरही देवी माता मंदिर के चौड़ीकरण केे कार्य भी इस कार्ययोजना में सम्मिलित किया गया है, जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने कहा कि शासन की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्र के हर गांव को पक्की सड़कों से जोड़ा जाये, उस योजना को पूर्ण करने हेतु यह बैठक आयोजित की गयी है, जिसमें जनप्रतिनिधिगण अपने क्षेत्र से सम्बन्धित सड़को के निर्माण हेतु प्रस्ताव उपलब्ध करा सकते हैं, उन्होंने कहा कि अधिशासी अभियन्तागण यह सुनिश्चित करेंगें कि जनप्रतिनिधिगण द्वारा सड़कों के निर्माण हेतु जो भी प्र्रस्ताव उपलब्ध कराये जा रहे हैं, उन प्रस्तावों की स्वीकृति होने के उपरान्त सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता जनप्रतिनिधिगण को उसके सम्बन्ध में जानकारी आवश्य उपलब्ध करा देंगें। बैठक में अधिशसी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड शैलेश ठाकुर, अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड शिवकुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग गोविंद यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।
जिला सूचना कार्यालय सोनभद्र द्वारा जनहित में प्रसारित।
---------------------------------------