Sonbhadra News : मजदूर शंभू की चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली
मजदूर शंभू की चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली.

sonbhadra
8:43 AM, August 9, 2025
रमेश यादव (संवाददाता)
दुद्धी ।
• मजदूर शंभू खरवार को चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी की पुलिस से मुठभेड़
•. मुठभेड़ में आरोपी जाहिर उर्फ़ गुड्डू (42वर्ष) निवासी खजुरी के पैर में लगी गोली
• आज भोर में कही भागने की फिराक में था आरोपी
• इसी दौरान पुलिसकर्मियों को देखकर भागने लगा आरोपी
• घायलावस्था में आरोपी को सीएचसी दुद्धी ले गए पुलिसकर्मी
• पुलिस ने आरोपी के ऊपर 25 हजार रूपये का इनाम किया था घोषित
• सीओ राजेश कुमार राय ने मुठभेड़ स्थल का लिया जायजा
• दुद्धी थाना क्षेत्र अंतर्गत कनहर नदी पुल मंदिर के पास हुई मुठभेड़