Mirzapur News : चील्ह थाने में तैनात दरोगा ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला खत्म कर ली
मिर्जापुर के चील्ह थाने में तैनात दरोगा अनिल कुमार ओझा (58) ने शनिवार को सुसाइड कर लिया। उनका शव कमरे में पंखे से लटकता हुआ मिला । घटना की सूचना पर एसपी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया।

mirzapur
9:38 PM, September 6, 2025
मिर्जापुर के चील्ह थाने में तैनात दरोगा अनिल कुमार ओझा (58) ने शनिवार को सुसाइड कर लिया। उनका शव कमरे में पंखे से लटकता हुआ मिला । घटना की सूचना पर एसपी नितेश सिंह मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया । घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई है । दरोगा अनिल कुमार चील्ह थाने में तैनात थे और थाने से लगभग 200 मीटर दूर किराए के मकान में रहते थे।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक समेत आला-अधिकारी मौके पर पहुंचे, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है और मकान को सीज कर दिया गया है ।
दरोगा अनिल कुमार की तैनाती 21 अगस्त 2024 में चील्ह थाने में हुई थी । विभागीय लोगों की माने तो अनिल कुमार कुछ माह से डिप्रेशन में चल रहे थे। 1987 बैच के नियुक्त अनिल कुमार मूलतः प्रतापगढ़ के रहने वाले थे । घटना की सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए ।