Sonbhadra News : रिश्तेदारों पर हमले का आरोपी गिरफ्तार, बेटे की मौत का बदला लेने के लिए किया था हमला
चोपन थाना क्षेत्र में अंधविश्वास के चलते एक व्यक्ति 29 दिसंबर को अपने बेटे की मौत का बदला लेने के लिए रिश्तेदारों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था।

sonbhadra
8:35 PM, December 31, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन (सोनभद्र) । चोपन थाना क्षेत्र में अंधविश्वास के चलते एक व्यक्ति 29 दिसंबर को अपने बेटे की मौत का बदला लेने के लिए रिश्तेदारों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार रामदुलारे का मानना था कि उसके बेटे की मौत सगे भाई राम जियावन और चचेरे भाई छोटेलाल के भूत-प्रेत के कारण हुई है। इसी नाराजगी में उसने शाम करीब 7 बजे छोटेलाल और राम जियावन की पत्नी बदनिया पर जान से मारने की नीयत से धारदार बलुआ से हमला कर दिया था। हमले में छोटेलाल और बदनिया गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के बाद स्थानीय थाना चोपन में आईपीसी की धारा 109(1) बीएनएस के तहत मुकदमा संख्या 278/25 पंजीकृत किया गया और विवेचना शुरू की गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 31 दिसंबर 2025 को सुबह करीब 7:30 बजे कुरुहुल तिराहे से आरोपी रामदुलारे उर्फ शंकर को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर उसके घर से हमले में प्रयुक्त धारदार बलुआ भी बरामद किया गया।



