Sonbhadra News : जरुरतमंद लोगों में समाजसेवी ने किया भोजन व कंबल वितरण
मंगलवार की देर शाम ट्रिपल एस परिवार द्वारा एकाएक बढ़़ती कड़ाके कि ठंड को देखते हुए गरीब वनवासियों के बीच कंबल व भोजन वितरण कर कड़कड़ाती सर्दी में राहत की गरमाहट का एहसास कराया गया ।

sonbhadra
8:11 PM, December 31, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । कोटा ग्राम पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य सुदूर जंगलों में स्थित ढेरहंवा गांव में मंगलवार की देर शाम ट्रिपल एस परिवार द्वारा एकाएक बढ़़ती कड़ाके कि ठंड को देखते हुए गरीब वनवासियों के बीच कंबल व भोजन वितरण कर कड़कड़ाती सर्दी में राहत की गरमाहट का एहसास कराया गया ।
इन दिनों कंपकंपा देने वाली ठंड में वनवासी आदिवासी असहायों के बीच कंबल व भोजन वितरण करना एक साहसिक कदम है। जब सारा जहां ठंड से अपने घरों में दुबके हों ऐसी परिस्थिति में असहायों की सुधि लेने के लिए समाजसेवी ने बहार निकल कर गरीबों का दर्द समझा और सैकड़ाें गरीबों व असहायों के बीच कंबल बांटे और उन्हें भोजन का पैकेट दिया। कंबल वितरण के दौरान ट्रिपल एस परिवार के युवा समाजसेवी सत्यम, शिवम मिश्रा ने कहा कि गरीबों व असहायों का मदद करना मेरी नियती में शामिल है। उन्होंने कहा कि जबसे हमने यह निश्चय किया है कि जितना हो सके मैं जरुरतमंद असहायों को ठंड से बचाऊंगा और उन्हें भोजन भी कराऊंगा। इस दौरान ट्रिपल एस परिवार के सहयोगी अरविंद शुक्ला, रोहित देव पांडेय,राज अग्रहरि मौजूद रहे।



