Sonbhadra News : विभिन्न मांगों को लेकर लेखपालों ने धरना देकर जताया आक्रोश
शनिवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले सदर तहसील परिसर में लेखपालों ने एक दिवसीय हड़ताल कर अपनी समस्याओं और लंबित मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। सुबह से ही बड़ी संख्या में लेखपाल तहसील....

सदर तहसील में मांगों को लेकर धरने पर बैठे लेखपाल.....
sonbhadra
7:59 AM, November 16, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । शनिवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले सदर तहसील परिसर में लेखपालों ने एक दिवसीय हड़ताल कर अपनी समस्याओं और लंबित मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। सुबह से ही बड़ी संख्या में लेखपाल तहसील परिसर में एकत्र हुए और नारेबाजी कर सरकार से अपनी मांगों को तत्काल पूरा करने की अपील की।
प्रदर्शन के दौरान लेखपालों ने कहा कि लगातार अनदेखी के कारण उनका मनोबल टूट रहा है और कार्य के बढ़ते दबाव के बावजूद उन्हें उचित सुविधाएँ नहीं मिल रही हैं। प्रदर्शन के बाद लेखपालों ने एसडीएम सदर को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
वहीं लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि "वर्षों से पदोन्नति के अवसर नहीं बढ़ाए गए हैं, जिसके कारण सैकड़ों लेखपाल प्रमोशन से वंचित हैं। वेतनमान और भत्तों में वृद्धि की मांग भी लंबे समय से लंबित है, जबकि लेखपालों पर राजस्व कार्य, सर्वे, सरकारी योजनाओं के सत्यापन जैसे अनेक जिम्मेदारियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। अंतरमंडलीय स्थानांतरण की सुविधा न होने से अनेक कर्मचारियों को पारिवारिक और सामाजिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।"
इस दौरान तहसील अध्यक्ष संजय सिंह, मंत्री साज़िद खान वारसी, मनोज, संजीव कुमार सिंह, विशाल, संदीप, भगवान, अनीता, रूबी कंचन, वन्दना आदि लेखपाल उपस्थित रहे।



