Sonbhadra News :......ज़ब HDFC के ATM से निकलने लगे कटे-फटे नोट, ग्राहकों ने जताया रोष
रॉबर्ट्सगंज नगर के स्वर्ण जयंती चौक पर लगे एक बैंक के एटीएम से फटे नोट निकल रहे हैं। खराब नोट निकलने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इसकी शिकायत लोगों ने बैंक के टोल फ्री नंबर पर किया है....

ATM से निकला कटा-फटा नोट दिखाता ग्राहक....
sonbhadra
2:59 PM, July 25, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । रॉबर्ट्सगंज नगर के स्वर्ण जयंती चौक पर लगे एक बैंक के एटीएम से फटे नोट निकल रहे हैं। खराब नोट निकलने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इसकी शिकायत लोगों ने बैंक के टोल फ्री नंबर पर किया है।
आज दोपहर रॉबर्ट्सगंज निवासी पीड़ित मनोज शुक्ला अपने बेटी व बच्चे के साथ नगर के स्वर्ण जयंती चौक पर लगे HDFC बैंक के एटीएम मशीन से चार हजार रुपये की निकासी की। इस दौरान एटीएम मशीन से पांच सौ और सौ रूपये के कई नोट कटे व फटे थे। कटे-फ़टे नोट देखकर मनोज शुक्ला परेशान हो गए। इसके पश्चात उनकी बेटी ने इसकी शिकायत बैंक के टोल फ्री नंबर पर कर दिया। इसके बाद एटीएम का इस्तेमाल करने वाले अन्य ग्राहक अन्य यहाँ से हटकर अन्य बैकों के एटीएम मशीन की ओर रवाना हो गए।
लोगों का कहना था कि बैंक ने उनके साथ धोखा किया है। बैंक अधिकारियों की मिलीभगत के बिना एटीएम में खराब नोट नहीं पड़ सकते।
वहीं इसके संबंध में बैंक अधिकारियों ने बताया कि मामले में एटीएम में नोट भरने वाली एजेंसी की गलती है। हेड ब्रांच से फटे नोट बदलवा दिए जाएंगे।