Sonbhadra News : सोशल मीडिया पर हिंदू देवी देवताओं और डॉ0 अम्बेडकर पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में दो युवक गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर हिंदू देवी देवताओं और डॉ0 अम्बेडकर पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो युवक गिरफ्तार किए गए हैं......

अलग-अलग थाना क्षेत्र में गिरफ्तार दो युवक......
sonbhadra
6:03 PM, July 8, 2025
आनन्द कुमार चौबे/राजकुमार गुप्ता (संवाददाता)
सोनभद्र । सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म व देवी-देवताओं और बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो अभियुक्तों क़ो गिरफ्तार किया है। पहला मामला घोरावल थाना क्षेत्र के पिपरवार गाँव निवासी रवि शंकर पुत्र रामलाल ने कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म और देवी-देवताओं सहित मंदिरों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया था। वहीं दूसरा मामला चोपन थाना पुलिस फेसबुक पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर पर अमर्यादित पोस्ट शेयर कर आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
ये है मामला -
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि "गत 6 जुलाई क़ो जनपदीय सोशल मीडिया ट्वीटर हैण्डल पर शिकायत प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति घोरावल थाना क्षेत्र के पिपरवार निवासी रविशंकर पुत्र रामलाल ने हिंदु देवताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक अभद्र वीडियो शेयर कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है। वीडियो में रवि शंकर पुत्र रामलाल ने "एक बाबा साहब जब पैदा हुए तो इनके सारे 33 करोड़ देवी देवताओं की नसबंदी कर दी" जैसी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश के क्रम में घोरावल थाने पर धारा- 299, 353(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर आज अभियुक्त रवि शंकर पुत्र रामलाल को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं एक अन्य मामले में आज थाना चोपन पुलिस ने फेसबुक पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर का अमर्यादित पोस्ट शेयर कर आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले अभियुक्त सलखन निवासी रंगीले पुत्र झारखण्डी प्रसाद को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
ये रहे शामिल -
अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में घोरावल थाना प्रभारी निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा मय पुलिस टीम तथा थाना चोपन उ0नि0 अभयनाथ यादव व का0 सुनील यादव शामिल रहे।
सोशल मीडिया पर ना करें आपत्तिजनक टिप्पणी/भ्रामक पोस्ट - एसपी
एसपी अशोक कुमार मीणा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि "सोनभद्र पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। जनपद के सभी नागरिकों से अपील है कि फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी/भ्रामक पोस्ट ना करें। यदि किसी व्यक्ति द्वारा ऐसा किया जाता है तो सोनभद्र पुलिस विधि सम्मत कार्यवाही हेतु प्रतिबद्ध है।"