Sonbhadra News : देर रात आकाशीय बिजली की चपेट में आया युवक,मौत
थाना क्षेत्र के सलैयाडीह गांव में आकाशीय बिजली के चपेट में आया युवक

sonbhadra
11:10 AM, July 19, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के सलैयाडीह गांव में बीती देर रात आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत गई। मृतक की पहचान शंभू (33 वर्ष) पुत्र विशेश्वर के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शंभू रात के समय अपने घर के बाहर चबुतरे पर बैठा था, तभी अचानक तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गया। परिजन तत्काल उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज लेकर पहुँचे, जहाँ तैनात चिकित्सक डॉ. सत्येंद्र ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक प्रताप सिंह ने तत्काल प्रशासन को घटना की जानकारी दी। मृतक शंभू दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके दो छोटे बेटे हैं, और अब परिवार में कोई कमाने वाला नहीं बचा है।
गांव वासियों ने शासन-प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके।
घटना के बाद से पूरे गांव में गहरी चिंता और शोक का माहौल व्याप्त है।