Sonbhadra News : घर से नाराज होकर निकली महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, जाँच में जुटी पुलिस
रॉबर्ट्सगंज स्थित गुरुद्वारा के पीछे पसियान मोहल्ले की एक महिला का शव बुधवार को बीएसएनएल ऑफिस के पीछे सड़क किनारे मिला। घटना की जानकारी होने पर बच्चे और आस-पास के लोग पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे....

sonbhadra
12:20 AM, May 8, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । रॉबर्ट्सगंज स्थित गुरुद्वारा के पीछे पसियान मोहल्ले की एक महिला का शव बुधवार को बीएसएनएल ऑफिस के पीछे सड़क किनारे मिला। घटना की जानकारी होने पर बच्चे और आस-पास के लोग पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पति राजस्थान में रहकर काम करते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, नगर के पसियान मोहल्ला निवासी रतुल (42वर्ष) पत्नी शिवनारायण तिवारी की सुबह बच्चों से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। सुबह 10 बजे महिला अपने घर से निकली। दोपहर करीब दो बजे बीएसएनएल कार्यालय के पीछे प्लांटेशन में सड़क किनारे महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया। शव के पास पानी से भरा बोतल पड़ा था। शव मिलने की सुचना पर मौके पर स्थानीय निवासियों की भीड़ जमा हो गयी। सुचना पाकर मौके पर पहुँचे कांशीराम आवास चौकी प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया।
पुलिस के अनुसार, महिला वहां किन परिस्थितियों में पहुंची और कैसे मौत हुई, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया गया है। पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी। मृतका के पति शिवनारायण राजस्थान में रहकर काम करते हैं, उनकी तीन संतानें हैं।