Sonbhadra News : घर से दवा लेने निकली महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के हाईटेक रेलवे क्रॉसिंग के समीप शुक्रवार की देर रात एक महिला की अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। शनिवार की सुबह घटना की जानकारी मृतका के पति को हुई तब वह मौके....

रेलवे ट्रैक पर जुटी स्थानीय निवासियों की भीड़
sonbhadra
9:59 AM, March 29, 2025
मनोज वर्मा (संवाददाता)
रेणुकूट l स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के हाईटेक रेलवे क्रॉसिंग के समीप शुक्रवार की देर रात एक महिला की अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। शनिवार की सुबह घटना की जानकारी मृतका के पति को हुई तब वह मौके पर पहुंचा l
पुलिस चौकी प्रभारी राजेश जी चौबे ने बताया कि साधना (34वर्ष) पत्नी दशरथ गिरी मूल रूप से जौनपुर जनपद के मछलीशहर थाना क्षेत्र के खाखोपुर बातनहित की रहने वाली थी।
उसके पति दशरथ ने बताया कि वह शुक्रवार की शाम को ड्यूटी करके आने के बाद खाना खाकर लेटा था तो पत्नी ने कहा कि उसका पेट दर्द कर रहा है, थका होने की वजह से वह दवा लेने नहीं जा सका तो पत्नी बोली कि वह खुद हाईटेक रेलवे क्रॉसिंग के आगे एक दवाखाना में दवा लेने चली गईl थके होने की वजह से पति सो गया और शुक्रवार की सुबह उठा तो उसे घटना की जानकारी हुई।
आशंका व्यक्त की जा रही है कि मृतका रेलवे लाइन पकड़कर डॉक्टर के पास जा रही होगी इस दौरान ट्रेन की चपेट में आ गईl पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई हैl