Sonbhadra News : चौ0 अजित सिंह की पुण्यतिथि पर होगी श्रद्धांजलि सभा
राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व0 चौधरी अजित सिंह की पुण्यतिथि 6 मई को श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी। इसके संबंध में आज युवा रालोद के प्रदेश सचिव विवेक चतुर्वेदी ने निज आवास पर....

बैठक करते रालोद के पदाधिकारीगण....
sonbhadra
9:55 PM, May 4, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व0 चौधरी अजित सिंह की पुण्यतिथि 6 मई को श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी। इसके संबंध में आज युवा रालोद के प्रदेश सचिव विवेक चतुर्वेदी ने निज आवास पर पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के पश्चात जिलाध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी ने बताया कि "6 मई को नगर स्थित सिंचाई डाक बंगले में राष्ट्रीय लोक दल के संस्थापक स्व0 चौधरी अजीत सिंह की चौथी पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी। वहीं पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के नीचे एल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जायेगा। श्रीकांत त्रिपाठी ने बताया कि किसानों एवं कामगारों के लिए चौधरी अजीत सिंह का योगदान सदैव याद किया जाता रहेगा।"
इस मौके पर पूर्वांचल नवनिर्माण मंच के उपाध्यक्ष गिरीश पाण्डेय, रोहित सिंह, विकास पाण्डेय, पवन शुक्ला उपस्थित रहे।