Sonbhadra News : स्व.विजय सिंह गोड़ की स्मृति में असहाय एवं जरूरतमन्दों में कम्बल वितरित
कार्यक्रम की सुरुआत स्व. विजय सिंह गोड़ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया

सोनभद्र
6:39 PM, January 17, 2026
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। विकास खण्ड दुद्धी अंतर्गत शनिवार को ग्राम महुली के फुटबॉल मैदान में गरीबों, असहायों, विकलांगों एवं बुजुर्गों के लिए आयोजित कंबल वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माननीय स्वर्गीय विजय सिंह गोंड, विधायक दुद्धी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन एवं श्रद्धांजलि सभा के साथ की गई।
इस पुनीत अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक एवं आयोजक जिला पंचायत सदस्य (बघाडू) जुबेर आलम के नेतृत्व में स्व. विजय सिंह गोंड जी की स्मृति में 700 कंबलों का वितरण किया गया। ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों को कंबल पाकर उनके चेहरों पर राहत और संतोष साफ झलकता रहा।
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने स्व. विजय सिंह गोंड जी के सामाजिक योगदान, जनसेवा और गरीबों के प्रति उनकी संवेदनशीलता को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन हमेशा समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए समर्पित रहा। कंबल वितरण कार्यक्रम उसी सेवा भावना का सजीव उदाहरण है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पतरिहा बुंदेल चौबे, राजू शर्मा, हरिहर यादव, मुन्ना सोनी, कलामुद्दीन सिद्दकी, राजेश शर्मा, मुर्तजा अली, राधिका देवी, शक्ति देवी, कलावती देवी, जीरा देवी, रामचंद्र भुइयां, रामचंद्र विश्वकर्मा, जुगुल किशोर, अशोक कन्नौजिया, राज बलि यादव, प्रदीप कन्नौजिया (एडवोकेट), सोमरु बियर, दिलीप कन्नौजिया, राजकुमार कुशवाहा, रामनरेश पठारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता जनार्दन मौजूद रही।
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी सहयोगियों एवं ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगे भी इसी तरह समाजसेवा के कार्य निरंतर जारी रहेंगे। कंबल वितरण समारोह सामाजिक एकता, करुणा और मानवीय संवेदनाओं का सशक्त उदाहरण बनकर सामने आया।



