Sonbhadra News : अवैध बालू के खनन व परिवहन में एक ट्रैक्टर धराया,सीज
अवैध परिवहन की शिकायत पर वन रेंजर की त्वरित कार्यवाई,लिप्त ट्रैक्टर पर वन अधिनियम के तहत हुई कार्यवाई

सोनभद्र
5:58 PM, March 13, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। वन रेंज के अंतर्गत कनहर किनारे बसा ग्राम पंचायत पकरी सहित कई गांव में कनहर नदी से अवैध बालू का खनन व परिवहन की शिकायत पर आज सुबह लगभग रेंजर इमरान खान के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर पर अवैध बालू लोड करके परिवहन हेतु जा रहा ट्रैक्टर को पकड़ रेंज ऑफिस में लाकर वन अधिनियम की धारा 41,42 के तहत करवाई कर की गई।
रेंजर इमरान खान ने बताया कि कनहर नदी से अवैध बालू का खनन व परिवहन की शिकायत बार-बार मिल रही थी कि आज सुबह लगभग 6:00 बजे कनहर नदी किनारे स्थित ग्राम पंचायत पकरी निवासी चंदन यादव का ट्रैक्टर कनहर नदी से अवैध बालू का खनन करके परिवहन करते समय पकरी रोड पर वन विभाग की टीम के द्वारा पकड़ लिया गया है जिसे वन रेंज पर लाकर वन अधिनियम के तहत विधि संवत कार्रवाई की गई है।
इस दौरान वनकर्मी दिलीप सिंह, कन्हैयालाल, सुनील कुमार मौजूद थे।