Sonbhadra News : बालू के अवैध खनन में एक ट्रैक्टर धराया, एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई
थाना क्षेत्र अंतर्गत नदियों से हो रहे अवैध खनन की शिकायत पर हुई कार्रवाई

सोनभद्र
11:53 AM, October 26, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र अंतर्गत कनहर, मलिया नदियों से बालू का अवैध खनन जोरों पर है।बालू माफिया अवैध खनन कर मालामाल हो रहे है।वहीं नदियों के अस्तित्व पर संकट छाने लगा है।
इसी क्रम में विंढमगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुदरी स्थित कनहर नदी से एक महिन्द्रा ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू निकालकर बेचने के लिए लाद रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने क्षेत्राधिकारी दुद्धी को मामले की जानकारी दी। उनके दिशा-निर्देश पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और नदी से सड़क की ओर आने वाले मार्ग पर छिपकर निगरानी करने लगी।
कुछ देर बाद एक ट्रैक्टर बालू से लदा हुआ नदी की ओर से आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो चालक अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग निकला। इसके बाद पुलिस ने दूसरे चालक को बुलवाकर ट्रैक्टर को अवैध बालू सहित थाना विंढमगंज ले जाकर खड़ा किया।
थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि बरामद ट्रैक्टर को धारा 207 एम.वी. एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है। साथ ही खनन विभाग को विधिक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। पुलिस की तत्परता से अवैध खनन की कोशिश नाकाम रही।कहा कि किसी भी सूरत में अवैध खनन नही होने दिया जाएगा।
Write Your Comment...
Phess Upload



