Sonbhadra News : नाले में नहाने गई किशोरी की मिर्गी आने से डूबकर मौत
बेलहत्थी गांव के टोला कोड़री में अपने ही घर के पास स्थित एक नाले में नहाने गई किशोरी की मिर्गी का दौरा पड़ने से डूबकर मौत हो गई ।

sonbhadra
9:12 PM, December 7, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र)– थाना हाथीनाला क्षेत्र के बेलहत्थी गांव के टोला कोड़री में अपने ही घर के पास स्थित एक नाले में नहाने गई किशोरी की मिर्गी का दौरा पड़ने से डूबकर मौत हो गई । ग्रामीणों की सूचना पर हाथीनाला पुलिस मौके पर पहुंची ।
मिली जानकारी मुताबिक हाथीनाला थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलहत्थी गांव के टोला कोड़डी निवासी रामसूरत की 14 वर्षीय बेटी जानकी जो रविवार की दोपहर करीब 12 बजे अपने ही घर के पास करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक नाला में नहाने गई थी जिसे नहाने के दौरान अचानक मिर्गी का दौरा आ जाने से मुंह के बल गिर गई जिससे मौके पर ही मृत्यु हो गई ।
मृतका के पिता राम सूरत ने पुलिस को बताया कि मेरी बेटी जानकी को पहले से मिर्गी की बीमारी थी यह घटना अचानक व संयोगवस घटित हो गई है इसमें किसी का कोई दोष नहीं है।
घटना की सूचना मिलते ही हाथीनाला थाना प्रभारी भैया एस पी सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए ,थाना प्रभारी ने बताया कि पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी अस्पताल भेज दिया गया।



