Sonbhadra News : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से नौ बकरी सहित एक भेड़ की मौत
रायपुर थाना क्षेत्र के मझुई गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से नौ बकरियां सहित एक भेड़ की मौत हो गई । जिससे पशु पालकों में हड़कंप मच गया ।

sonbhadra
8:17 PM, May 4, 2025
अवधेश पटेल ( संवाददाता)
वैनी (सोनभद्र) । रायपुर थाना क्षेत्र के मझुई गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से नौ बकरियां सहित एक भेड़ की मौत हो गई । जिससे पशु पालकों में हड़कंप मच गया ।
जानकारी के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बनबहुआर टोला मझुई निवासी बनारसी पुत्र शिवनाथ रोज़ की तरह अपने चालीस की संख्या में बकरियों एवं भेंड़ को चराने रविवार को दोपहर निकला था कि करीब चार बजे तेज़ आंधी-पानी आने पर एक पिपल के पेड़ के पास अपने बकरियों को लेकर रुक गया । इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से नौ बकरियां व एक भेड़ उसकी चपेट में आ गया । जिससे सभी की मौत हो गई।जबकि बनारसी भी आंशिक रुप से झुलस गया । इस घटना की सूचना ग्राम प्रधान द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल को दे दिया गया है और पशु-चिकित्सक द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गयी ।