Sonbhadra news : किसान सम्मन निधि के बीसवीं किस्त रिलीज होने के उपलक्ष्य में कोन में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
किसान सम्मान निधि का पैसा खाते में क्रेडिट हुआ इसके उपलक्ष्य पर कृषि विभाग द्वारा विकास खण्ड कोन परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

sonbhadra
7:32 PM, August 2, 2025
पीके विश्वकर्मा (संवाददाता)
कोन सोनभद्र- देश के किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का बीसवीं किस्त का भुगतान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सेवापुरी वाराणसी से किया जिससे एक साथ करोड़ों किसानों को किसान सम्मान निधि का पैसा खाते में क्रेडिट हुआ इसके उपलक्ष्य पर कृषि विभाग द्वारा विकास खण्ड कोन परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुना गया कार्यक्रम मे क्षेत्र के तमाम किसानों समेत गणमान्य लोग व भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व महामंत्री भाजपा सुरेंद्र अग्रहरि, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख रूबी मिश्रा, खंड विकास अधिकारी जीतेंद्र कुमार दुबे, मंडल अध्यक्ष रामलाल शेरो ने मां विंध्यवासिनी के चित्र पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुरुआत कराया। इसके पश्चात प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सभी किसानों समेत पदाधिकारी ने ध्यान पूर्वक सुना उद्बोधन के बाद सहायक विकास अधिकारी कृषि विकास कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के लिए तमाम महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है जिसका लाभ सीधे किसानों को मिलता है विकास खंड कोन के सभी 15242 किसने के खाते में सम्मान निधि भेजा गया है जो विकास खण्ड के रजिस्टड शत प्रतिशत किसानों को मिला है इसके अलावा पीएम कुसुम योजना के तहत 54 किसान को लाभ इस वर्ष मिला है कोन में 1 वर्ष से सरकारी बीज भंडार गोदाम भी संचालित हैं अब किसानों को बीज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ रहा है।इन सभी उपलब्धियो के लिए विकास खंड कोन कृषि विभाग को पुरस्कृत भी किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेन्द्र अग्रहरि ऩे किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसानों के लिए तमाम योजनाएं चला रही है जिससे किसानों की आय दुगुनी हो किसान अन्नदाता है खाद बीज ,यंत्र , बीमा सभी सब्सिडी पर दिया जाता है ताकि किसानों को कोई परेशानी ना हो और आय बढ़ सके। ब्लाक प्रमुख रुबी मिश्रा ने सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े किसानों तक पहुंचाने का निर्देश देते हुए कही कि किसान हम आपके लिए अन्नदाता है।
इस मौके पर मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख रूबी मिश्रा, मुख्य अतिथि के रूप में सुरेंद्र कुमार अग्रहरि, मंडल अध्यक्ष रामलाल चेरो, प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कुमार जायसवाल,बीडीओ जितेंद्र नाथ दुबे, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विनय कन्नौजिया,महामंत्री मनोज तिवारी, उपाध्यक्ष रमेश चौबे,शशि जायसवाल समेत दर्जनों कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे।