Sonbhadra news : रिहंद बांध के फाटक को किसी भी समय खोलने की व्यक्ति की जा रही है संभावना
रिहंद बांध के कैचमेंट एरिया में हो रही अच्छी खासी बरसात की वजह से बांध का जलस्तर रविवार की सुबह 866.8 फीट पर पहुंच गया है जिससे संभावना व्यक्त की जा रही है

sonbhadra
11:22 PM, July 27, 2025
मनोज वर्मा (संवाददाता)
रेनुकूट सोनभद्र। पिपरी स्थित एशिया के विशालतम बांधों में एक रिहंद बांध के कैचमेंट एरिया में हो रही अच्छी खासी बरसात की वजह से बांध का जलस्तर रविवार की सुबह 866.8 फीट पर पहुंच गया है जिससे संभावना व्यक्त की जा रही है आने वाले कुछ दिनों में बांध के फाटक खुल जाएंगे अगर जुलाई माह में बांध के फाटक खुले तो यह 24 वर्ष बाद होगा जब बांध के फाटक जुलाई में खुले हैंl बांध के अधिशासी अभियंता शशिकांत राय ने बताया कि वर्ष 2001 में 25 जुलाई को बांध के फाटक खोल दिए गए थे उसके बाद 24 वर्षों तक जुलाई महीने में इतनी बारिश नहीं हुई कि जुलाई में फाटक खोलने पड़े हो परंतु इस बार लगातार हो रही बारिश की वजह से बांध का जलस्तर रविवार की सुबह 866.8 फीट पर पहुंच गया है अब यहां अपना अधिकतम स्तर से मात्र 3.3 फीट ही दूर पर है ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही बांध के फाटक खुल जाएंगे बीते चार दिनों में बांध में तेजी से पानी आया है गुरुवार की सुबह जहां बांध का जलस्तर 860.1 फीट पर पहुंचा था वहीं रविवार की सुबह यह 866.8 फीट पर पहुंच गया ऐसे में 3 दिनों में ही बांध का जलस्तर 6:70 फीट बढ़ गया और इसी गति से बढ़ता रहा तो आने वाले दो-तीन दिनों में बांध के फाटक खोलने पड़ सकते हैं अधिशासी अभियंता शशिकांत राय ने बताया कि लखनऊ स्थित शक्ति भवन की डिमांड के अनुसार बांध के नीचे बने टरबाइन को चलाकर विद्युत उत्पादन भी किया जा रहा है और इस वर्ष अभी तक सभी टरबाइन लगभग लगातार चल रही है जिससे रिकॉर्ड विद्युत उत्पादन भी हुआ हैl बांध के फाटक खुले तो सोन नदी का जल स्तर बढ़ जाता है जिससे चोपन ब्लॉक क्षेत्र के कोटा गांव में निचले इलाकों में बाढ़ आ जाती हैl