Sonbhadra news : हर घर तिरंगा यात्रा के तहत कोन में निकली भव्य तिंरगा यात्रा
भाजपा मंडल अध्यक्ष रामलाल चेरो के अध्यक्षता में मंगलवार को विकास खण्ड कोन से बसस्टैंड तक भव्य तिंरगा यात्रा निकाली गई,

sonbhadra
5:28 PM, August 12, 2025
पीके विश्वकर्मा (संवाददाता)
★ पूर्व एमएलसी व ब्लाक प्रमुख ने झंडी दिखाकर यात्रा को कराया प्रारंभ
कोन सोनभद्र । आगामी स्वतंत्रता दिवस के तैयारी को लेकर आजादी के अमृत महोत्सव 2022 के समय से ही देशभक्ति को जन जन तक पहुंचाने व देशभक्ति के प्रति जागरूकता को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामलाल चेरो के अध्यक्षता में मंगलवार को विकास खण्ड कोन से बसस्टैंड तक भव्य तिंरगा यात्रा निकाली गई, यात्रा का शुभारंभ पूर्व एमएलसी / वरिष्ठ भाजपा नेता जयप्रकाश चतुर्वेदी व ब्लाक प्रमुख रुबी मिश्रा ने झंडी दिखाकर शुभारंभ कराते हुए यात्रा के साथ ब्लाक मुख्यालय से कोन बसस्टैंड तक यात्रा में शामिल रहे तिंरगा यात्रा में देश भक्ति के प्रति जागरूकता के साथ स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान रखने की अपील किया गया, यात्रा में ब्लाक के समस्त अधिकारी कर्मचारी,के साथ भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे, यात्रा का समापन अमृत सरोवर पर पौधारोपण कर किया गया, यात्रा का नेतृत्व कर रहे खण्ड विकास अधिकारी डा. जीतेन्द्र नाथ दुबे ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव 2022 से ही मनाया जा रहा है। तिंरगा का सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है।देश की शान है तिंरगा,वहीं यात्रा में शामिल खण्ड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत कुमार ने कहा की देश की विकास का अहम कड़ी शिक्षा है कोई भी बच्चे शिक्षा से वंचित ना रह पाए इसका विषेश ध्यान रखा जाए, ब्लाक प्रमुख रुबी मिश्रा ने कही कि तिंरगा हमारे देश की शान है स्वतंत्रता दिवस तक हर देशवासियों के घर पर तिंरगा झंडा लग जाना चाहिए,यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व एमएलसी जयप्रकाश चतुर्वेदी, ब्लाक प्रमुख रुबी मिश्रा,खण्ड विकास अधिकारी डा जीतेन्द्र नाथ दुबे, खण्ड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत कुमार,एडीओ पंचायत सुनील कुमार पाल, एडीओ धर्मेंद्र कुमार यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामलाल चेरो, महामंत्री मनोज तिवारी, अलख नारायण शुक्ला, श्रवण जायसवाल, सुनील कुमार जायसवाल, बृज कुमार जायसवाल,समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। पूरा कोन भारत माता की जय की उद्धोष से गुजता रहा।