Sonbhadra news : पवित्र श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार को डाला के शिव भक्तों द्वारा निकाली गई भव्य कांवर यात्रा
पवित्र श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार को डाला के शिव भक्तों द्वारा भव्य कांवर यात्रा निकाली गईं इस दौरान पूरा वातावरण शिव मय हो गया।

sonbhadra
5:08 PM, August 4, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन सोनभद्र । पवित्र श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार को डाला के शिव भक्तों द्वारा भव्य कांवर यात्रा निकाली गईं इस दौरान पूरा वातावरण शिव मय हो गया। एक ओर जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ डाला स्थित प्राचीन अचलेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए उमड़ी तो वहीं दूसरी ओर चोपन नगर अग्रवाल मार्केट मुख्य बाजार में स्थित समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष रमेश सोनी द्वारा अपने आवास पर कांवड़ियों की सेवा कर सबका दिल जीत लिया। भक्तों के जलाभिषेक कार्यक्रम के दौरान सुबह से ही हजारों कांवड़िये सोन नदी से पवित्र जल भरकर बोल बम के जयघोष के साथ लगभग 10 किलोमीटर की पदयात्रा कर अचलेश्वर महादेव मंदिर डाला के लिए रवाना हुए। इस दौरान रमेश सोनी एवं कार्यकताओं ने कांवड़ियों को फल व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया किया। यात्रियों की सेवा के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे, जिससे उन्हें राहत मिली। इस दौरान समाजवादी पार्टी केवल श्रद्धालुओं को राहत देने वाली ही नहीं, बल्कि सावन में आस्था के साथ सेवा की भी मिसाल बनी। राहगीरों और भक्तों ने इन सामाजिक प्रयासों की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। श्रद्धा, सेवा और समर्पण से भरे इस महाआयोजन में नगर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। रमेश सोनी ने कहा कि श्रावण मास में कांवरियों की सेवा का एक अलग ही महत्व है समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए, अगले वर्ष और भी बेहतर ढंग से सेवा कार्य करने का प्रयास किया जाएगा।
इस मौके पर महेंद्र निषाद, सत्यदेव पांडेय, नसरुद्दीन इदरीशी, सतीश यादव, उपेंद्र सेन, सुमित गुप्ता, सुधीर श्रीवास्तव, जाकिरहुसैन, नजमुद्दीन इदरीशी, नरेश यादव, राकेश सोनी व अन्य समाजवादी उपस्थित रहे।