Sonbhadra news : सावन के अंतिम सोमवार पर चोपन से डाला तक निकली भव्य कांवर यात्रा, झांकियों संग झूमे हजारों श्रद्धालु
पवित्र सावन माह के अंतिम सोमवार को हर वर्ष की ही भांति परंपरागत कांवर यात्रा निकाली गई।

sonbhadra
4:28 PM, August 4, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला(सोनभद्र) सोमवार पर हर हर महादेव कांवर सेवा समिति के तत्वावधान में पवित्र सावन माह के अंतिम सोमवार को हर वर्ष की ही भांति परंपरागत कांवर यात्रा निकाली गई। जिसमें करीब 2000 से अधिक श्रद्धालुओं ने चोपन नगर स्थित सोनेश्वर घाट से जल लेकर पैदल झाकियों संग पदयात्रा करते हुए नगर पंचायत डाला बाज़ार स्थित श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर पर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। कार्यक्रम का आयोजन हर हर महादेव कांवर सेवा समिति द्वारा निरंतर 9 वर्षों से संयोजक/संरक्षक अनिकेत श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में किया जाता रहा है। इस कांवर यात्रा का आयोजन अध्यक्ष गोविंद भारद्वाज के नेतृत्व में व संरक्षण मंडल व्यवस्थापक अंशु पटेल, अवनीश पांडे, अमित सिंह व रामू गौड़ की देख-रेख में किया गया। जिसमें करीब 2000 से अधिक की संख्या में शिव भक्त व श्रद्धालु मौजूद रहे। यात्रा के प्रारंभ होते ही चोपन नगर में महादेव कांवर सेवा समिति द्वारा कई स्थानों पर श्रद्धालुओं हेतु जल पान की व्यवस्था कराई गई थी, तत्पश्चात मां वैष्णो देवी मंदिर पर निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष अनिकेत निषाद व बजरंगी सेठ द्वारा श्रद्धालुओं को जलपान कराया गया, तत्पश्चात एस एस एस होटल द्वारा श्रद्धालुओं को निशुल्क आइसक्रीम खिलाया गया। यात्रा के क्रम में समाजसेवी अमित मुद्गल, शक्ति, पप्पू विश्वकर्मा, रवि शर्मा, मुन्ना मिस्त्री, रिंकल, अवधेश चौहान, संजय मित्तल, संजय कुमार श्रीवास्तव, नगर पंचायत अध्यक्षा फूलवंती देवी, भाजपा नेता संतोष कुमार बबलू, विशाल गुप्ता, विनय जायसवाल, गौतम चौधरी व एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धालुओं को अपने-अपने स्थान पर शरबत पिलाया गया व पुष्पवर्षा की गई। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन के आमंत्रण पर अंजुमन हुसैनी हैदर कमेटी, डाला व मानस परिवार द्वारा डाला नगर के प्रवेश पे मस्जिद पर और यात्रा के अंत में शहीद स्थल पर कांवरियों पर पुष्पवर्षा की गई। साथ ही भाजपा डाला मंडल अध्यक्ष संदीप सिंह पटेल द्वारा कांवरियों में पानी व फल बंटवाया गया। यात्रा का समापन सभी श्रद्धालुओं द्वारा श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर, डाला पर जलाभिषेक कर की गई। कार्यक्रम के आयोजन में हर हर महादेव कांवर सेवा समिति के महामंत्री प्रशांत पाल, उपाध्यक्ष सौरभ सिंह पंकज, कोषाध्यक्ष शिवम बरनवाल, विनीत पांडे, अमित मिश्रा, विकाश जैन, नन्हे मिश्रा, धर्मु, किशन, अदनान, शमशेर, सरफुद्दीन, गौतम भारद्वाज, अभिषेक पटेल, राकेश पासवान, गणेश गुप्ता, राकेश जायसवाल उर्फ बच्चा, राजेश पटेल, निर्भय कुंज, सत्यम राय, अरविंद, विशाल, शुभम यादव, आदित्य तिवारी, दीपक सिंह, संजय, अक्षय, प्रियांशु, शुभम विश्वकर्मा, विक्की गुप्ता, सूरज भारती, जगबंधन, चिंटू, अमन रावत, धीरज यादव, गंगा सागर, आयुष, निर्मल, शहबाज, रजत, आनंद, प्रकाश चौधरी, अमन, विनय, संतोष मेहता, विशाल, विकाश पासवान, अर्जुन, सुरेश जायसवाल, हनुमान किशन, हिमांशु, आदि लोग मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था में डाला चौकी प्रभारी आशीष पटेल व चोपन पुलिस टीम मौजूद रही।