Shahjahanpur news : फूड इंस्पेक्टर ने सैंपल भर छोड़ दी मिठाई
पुलिस ने खुटार पुवायां मार्ग स्थित चीनी मिल के पास एक ईको बैन में प्लास्टिक के डिब्बों में भरा लगभग दस कुंटल छेना पकड़ा था

shahjahanpur
10:59 AM, August 5, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
★ पुलिस ने पकड़ा था डिब्बों में पैक वैन में भरा बिना बिल का लगभग दस कुंटल छेना
खुटार शाहजहांपुर। रविवार शाम को पुलिस ने खुटार पुवायां मार्ग स्थित चीनी मिल के पास एक ईको बैन में प्लास्टिक के डिब्बों में भरा लगभग दस कुंटल छेना पकड़ा था पुलिस ने चालक से पूछताछ की तो चालाक पुलिस को गुमराह कर रहा था कहीं लखनऊ से लेकर आ रहा है बता रहा था तो कहीं और लेकर आया बता रहा था जिसके बाद पुलिस ने वैन को थाने में खड़ा करवा दिया और पुलिस को चालक मिठाई का कोई भी बिल भी नहीं दिखा पाया। पुलिस ने मिठाई पकड़े जाने की सूचना फ़ूड इन्स्पेक्टर को दी सुबह जब फ़ूड इन्स्पेक्टर मौके पर पहुंचे तो वह छेना मालिक की वकालत करते नजर आए बताया कि जिस फैक्ट्री से माल आया है उसकी मिठाई बनाने की लाइसेंस है और खाना पूर्ति करते हुए सेम्पल भर लिया और छेना ले जाने को कहकर चलें गए। बिना बिल के पकड़े गए माल को जब्त कराना भी मुनासिब नहीं समझा।
बिना बिल की पकड़ी गई मिठाई को पुलिस ने क्यों नहीं किया जब्त
पुलिस का कहना है कि यह मामला खाद्य विभाग का था खाद्य विभाग के अधिकारी को बुलाया गया था उन्होंने सैम्पल भरकर माल को जाने को कह दिया जबकि बिना बिल के प्लास्टिक के डिब्बों में पैक इतनी भरी मात्रा में पकड़ी गई मिठाई को कानूनन जब्त किया जा सकता था लेकिन पुलिस एवं खाद्य विभाग की मिली भगत के चलते मार्केट में मिठाई को बिकने के लिए छोड़ दिया गया
सवारी वाहन पर भरा था 10 कुंटल भार पुलिस ने क्यों नहीं की कार्रवाई
रविवार को पुलिस द्वारा पकड़ी गई वैन पर लगभग दस कुंटल छैना भरा था उसे पुलिस ने खाद्य विभाग का मामला बताते हुए छोड़ दिया जबकि पुलिस सवारी वाहन पर भार लादने के मामले में कार्रवाई कर सकती थी
उक्त के संबंध में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि पकड़ी गई मिठाई का सैम्पल भरवाया गया है। गाड़ी में बिल न होने की जानकारी नहीं है।बिल न होने की स्थिति में सम्बंधित निर्माता फेक्ट्री को नोटिस भेजा जाएगा। बिना बिल की पकड़ी गई मिठाई की शुद्धता की बिना जांच के विक्रय के सम्बन्ध में पूछे जाने पर कोई सही जबाब नहीं दे सकें।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि ड्राईवर की डीएल पर चालान काटा गया है बाकी फूड इंस्पेक्टर ने मिठाई का शैम्पल भरा है।