Sonbhadra news : बडेर में दुपट्टा के सहारे लटकता मिला किशोरी का शव
कच्चे मकान के बडेर में दुपट्टा के सहारे लटकते हुए किशोरी का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा गया ।पुलिस जांच में जुट गई

sonbhadra
8:14 AM, August 5, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) - हाथीनाला थाना क्षेत्र के जोगीडीह रेलवे स्टेशन के पास स्थित कच्चे मकान के बडेर में दुपट्टा के सहारे लटकते हुए किशोरी का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा गया ।पुलिस जांच में जुट गई।
जानकारी मुताबिक थाना हाथीनाला क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलहत्थी टोला जोगीडीह में रेलवे स्टेशन के बगल में स्थित एक कच्चे मकान में 15 वर्षीय किशोरी का अपने ही घर के बडेर में दुपट्टा के सहारे लटकते मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।
मामले में थाना के उप निरीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया सोमवार की शाम सुंदरी कुमारी (15) पुत्री राजकुमार ने अपनी बड़ी बहन से मोबाइल मांगा बड़ी बहन ने कहा मोबाइल अभी चार्ज में लगी है उसके बाद बड़ी बहन पानी भरने चली गई वापस लौटने पर देखा की सुंदरी का शव दुपट्टे के सहारे लटका हुआ मिला ।जिसके उपरांत परिजनों द्वारा आनन फानन में फंदे से उतरवा दिया गया ।वहीं सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर जांच पड़ताल करते हुए अग्रीम कारवाई किया जा रहा है ।