Sonbhadra News : माघ मेले के लिए सोनभद्र से चलायी जाएंगी एक दर्जन बसें, श्रद्धालुओं को मिलेगी सहूलियत
प्रयागराज में 3 जनवरी से आयोजित माघ मेला में गंगा स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य सड़क परिवहन निगम की तरफ से माघ मेले के प्रमुख स्नान पर्वों के लिए बसों का संचालन किया....

ARM सोनभद्र डिपो विश्राम....
sonbhadra
7:05 AM, January 2, 2026
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । प्रयागराज में 3 जनवरी से आयोजित माघ मेला में गंगा स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य सड़क परिवहन निगम की तरफ से माघ मेले के प्रमुख स्नान पर्वों के लिए बसों का संचालन किया जाएगा। सोनभद्र डिपो प्रशासन की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं और चालकों-परिचालकों की ड्यूटी भी लगा दी गई है। सोनभद्र डिपो से लगभग एक दर्जन बसों को माघ मेले के लिए लगाया गया है। वहीं ARM विश्राम ने बताया कि आवश्यकतानुसार बसों को बढ़ाया जाएगा।
बताते चलें कि रोडवेज हर बार की तरह इस बार भी निगम माघ मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए बसें चलाएगा। प्रयागराज में प्रस्तावित माघ मेले में तीन जनवरी को पौष पूर्णिमा, 15 जनवरी को मकर संक्रांति, 18 जनवरी को मौनी अमावस्या, 23 जनवरी को बसंत पंचमी, एक फरवरी को माघी पूर्णिमा तथा महाशिवरात्रि पर 15 फरवरी को स्नानार्थियों की भीड़ उमड़ेगी। इनके लिए डिपो प्रशासन ने कमर कस ली है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए परिवहन निगम की तरफ से बसों के संचालन की व्यवस्था की जा रही है। रेनूकुट से 11 बसों को संचालित करने की तैयारी है।
एआरएम विश्राम ने बताया कि "प्रयागराज माघ मेला के लिए बसों का आवंटन कर दिया गया है। चालक-परिचालक की ड्यूटी भी लगा दी गई है। मेले के दौरान यात्रियों को बसों की कमी नहीं खलेगी। यात्रियों की सुविधा के साथ व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।"



