Sonbhadra News : प्रकाश में आया ट्रेलर चालक से छिनैति किये जाने का मामला, तीन अज्ञात लोगों दिया घटना को अंजाम
चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुडवा चौराहे के पास एक ट्रेलर चालक से छिनैति की घटना सामने आई है। घटना के वक्त चालक शौच के लिए गया था

sonbhadra
9:14 PM, December 18, 2025
एम शर्मा/घनश्याम पाण्डेय (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुडवा चौराहे के पास एक ट्रेलर चालक से छिनैति की घटना सामने आई है। घटना के वक्त चालक शौच के लिए गया था, जहाँ उसके साथ छिनैति की घटना घटित हुई। मामला बुधवार की रात का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक थाना बभनी के बडहोर गांव निवासी अशफाक पुत्र शमीम मोहम्मद उर्फ तेजराब छत्तीसगढ़ से ट्रेलर में कोयला लोड कर मुगलसराय के चंदासी कोयला मंडी जा रहा था कि जहां बुधवार की रात चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुडवा चौराहे से पहले हाईवे निमार्ण कंपनी द्वारा राहगीरों के जन सुविधा के लिए बनाए गए शौचालय के पास सड़क किनारे अपनी वाहन को खड़ी कर शौच कर रहा था, तभी पीछे से अचानक महिला पोशाक पहने हुए कुल तीन अज्ञात लोगों ने आकर सबसे पहले उसकी मोबाइल छीन लिया और फिर जैकेट व नगद रूपए छीन लिया। इतना ही नहीं जाते-जाते तीन-चार थप्पड़ मारते हुए फरार हो गए । जिसके बाद वह तेलगुडवा चौराहे पहुंचकर कई लोगों को उसके साथ हुए घटना के बारे बताया। क्षेत्र में घटना की होते ही हड़कंप मच गया । चर्चा है कि वाहन चालक पुलिस को बिना तहरीर दिए चला गया। हालांकि मामला स्थानीय पुलिस के सज्ञान में आने के बाद जांच पड़ताल में जुट गयी है।
इस संबंध में थाना प्रभारी चोपन कुमुद शेखर सिंह से उनके मोबाइल पर जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो सका ।



