Sonbhadra News : अद (एस) के पूर्व विधायक के पुत्र पर दुष्कर्म का मामला दर्ज
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने अपना दल (एस) के पूर्व विधायक हरिराम चेरो के पुत्र पर दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं दूसरी ओर,....

Whatsapp चैनल फॉलो करे !
आनन्द कुमार चौबे/प्रकाश खत्री/रमेश यादव (संवाददाता)
सोनभद्र । दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने अपना दल (एस) के पूर्व विधायक हरिराम चेरो के पुत्र पर दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं दूसरी ओर, पूर्व विधायक के दूसरे पुत्र ने युवती व उसके परिजनों पर अपने बड़े भाई के साथ मारपीट करने, झूठे मुकदमे में फंसाने और गायब करने का आरोप लगाया है।
हाथीनाला थाना क्षेत्र के गड़दरवा गांव निवासी हरिराम चेरो वर्ष 2017 से 2022 तक अपना दल (एस) से विधायक रहे। उनके पुत्र मंगलम चेरो पर एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। तहरीर में युवती ने बताया कि 16 नवंबर को मंगलम चेरो ने उसे फोन कर दुद्धी बुलाया। यहां शिवाजी तालाब के पास एक मकान में उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में शादी करने की बात कही, लेकिन जब उसने पूर्व में शादी के लिए किए गए वादे का जिक्र किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। किसी तरह वहां से वह भागी और अपने परिजनों को सूचना दी। घरवालों के आने पर मंगलम धमकी देते हुए फरार हो गया। युवती ने खुद की सुरक्षा की भी गुहार लगाई है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी मंगलम चेरो के विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। उधर, पूर्व विधायक के छोटे पुत्र यतेंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 16 नवंबर को उसका भाई बकाया पैसा लेने दुद्धी के शिवाजी तालाब के पास गया था। इसी दौरान वहां आई युवती पुरानी रंजिश में मंगलम से विवाद करने लगी। कुछ ही देर में युवती का भाई व मां भी आ गई। तीनों ने मंगलम के साथ मारपीट की और सामान छीन लिया। घटना के बाद से ही मंगलम का पता नहीं है और फोन नंबर भी बंद है। अनहोनी की आशंका है। बताया कि मंगलम की शादी तय हो चुकी है। 12 नवंबर को सगाई भी थी। इसी के बाद से पैसे ऐंठने के मकसद से युवती ने पुरानी रंजिश में ऐसी घटना कराई। पूर्व में भी वह झूठा मुकदमा दर्ज करा चुकी है। इस तहरीर पर भी पुलिस ने युवती, उसके भाई व मां के विरुद्ध केस दर्ज किया है। फिलहाल दुद्धी पुलिस, दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है।
युवती ने पूर्व विधायक के पुत्र पर लगाया गंभीर आरोप -
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि पूर्व विधायक हरिराम चेरो का पुत्र मंगलम चेरो काफी दिनों से फोन करके, परेशान करता है, धमकी देता है कि तुम्हारा अश्लील विडियो और फोटो मेरे पास है, उसे वायरल कर दूंगा। गत 16 नवंबर को दिन में 11 बजे की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि आरोपी ने उस फोन कर दुद्धी बुलाया। इंकार पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इससे डरकर जब वह शिवाजी तालाब के पास पहुंची तो वहां मंगलम पहले से मौजूद था। उसे पास स्थित एक मकान में ले गया। विरोध के बावजूद उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि आगे चलकर विवाह कर लेने का झांसा देते हुए इस बात का जिक्र किसी से न करने की बात कही गई। पीड़िता द्वारा पूर्व में शादी का झांसा देकर संबंध बनाने और अब वीडियो वायरल करने की धमकी दिए जाने की बात कही तो खफा होकर आरोपी ने उसकी पिटाई कर दी।
पैसा ऐंठने की साजिश मात्र है ये आरोप -
उधर, पूर्व विधायक के छोटे पुत्र यतेंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 16 नवंबर को उसका भाई बकाया पैसा लेने दुद्धी के शिवाजी तालाब के पास गया था। इसी दौरान वहां आई युवती पुरानी रंजिश में मंगलम से विवाद करने लगी। कुछ ही देर में युवती का भाई व मां भी आ गई। तीनों ने मंगलम के साथ मारपीट की और सामान छीन लिया। घटना के बाद से ही मंगलम का पता नहीं है और फोन नंबर भी बंद है। अनहोनी की आशंका है। बताया कि मंगलम की शादी तय हो चुकी है। 12 नवंबर को सगाई भी थी। इसी के बाद से पैसे ऐंठने के मकसद से युवती ने पुरानी रंजिश में ऐसी घटना कराई। पूर्व में भी वह झूठा मुकदमा दर्ज करा चुकी है।
मामला दर्ज कर जाँच में जुटी पुलिस -
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार के दोनों पक्ष से तहरीर मिली है। युवती की तहरीर पर विधायक पुत्र के विरुद्ध दुष्कर्म के आरोप के मामले में बीएनएस की धारा 115(2), 352, 351(3), 64(2) (एम) के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं, दूसरे पक्ष की तहरीर पर बीएनएस की धारा 309(4) और 115 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

Sonbhadra News : बैजनाथ के जंगल में पेड़ पर लटकता मिला प्रेमी-प्रेमिका का शव
sonbhadra

Sonbhadra News : हवाई पट्टी म्योरपुर का विस्तारीकरण कार्य में आयेगी तेजी
sonbhadra

Lakhimpur kheri news : भगवान श्री राम ने किया ताड़का वध, लीला को देखकर भावविभोर हुए दर्शक
lakhimpur kheri
Sonbhadra News : पेड़ से लटककर अधेड़ ने की आत्महत्या
sonbhadra

Sonbhadra news : भीषण गर्मी तपन से नदी नाले ताल तलैया सुखे, सरकारी हैण्डपम्पों ने भी साथ छोड़ा
sonbhadra

Sonbhadra News : 'मिनी गोवा' को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए सीडीओ ने संभाली कमान
sonbhadra