Sonbhadra News : विवाहिता की तहरीर पर पति समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
थाना चोपन पुलिस ने डाला निवासी पीड़ित विवाहिता शबनम के तहरीर पर पति, सास, ससुर, देवर, ननद, नन्दोई समेत सात लोगो के विरूद्ध डीपी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

sonbhadra
9:17 PM, June 14, 2025
मंटू शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । थाना चोपन पुलिस ने डाला निवासी पीड़ित विवाहिता शबनम के तहरीर पर पति, सास, ससुर, देवर, ननद, नन्दोई समेत सात लोगो के विरूद्ध डीपी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
घटना के सम्बंध में शबनम पत्नी इरफान शाह पुत्री सफुद्दीन निवासी डाला बाजार द्वारा चोपन थाने में दिये गये तहरीर में बताया है कि विपक्षीगण द्वारा दहेज के रूप में स्कार्पियो चार पहिया वाहन व नगद 5100000/ रुपये (इक्यावन लाख रुपये) की मांग करने व न देने पर उसको प्रताडित करने, मारने पीटने, गाली गुहा देने व जान से मारने की धमकी देने व मार्च 2025 में उसके गर्भवती होने पर उसके पति द्वारा उसके पेट पर कई बार लात मारने से उसके एक माह का गर्भ खराब हो गया।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मो० इरफान शाह पुत्र कुदरत शाह (पति), रेहाना बानो पत्नी कुदरत शाह (सास), कुदरत साह पुत्र अज्ञात (ससुर), अफरोज साह पुत्र कुदरत साह (देवर), तबस्सुम पुत्री कुदरत शाह (ननद), सहादत पुत्र कल्लू समस्त निवासी गौर्या हास्पिटल के समीम थाना हलिया जनपद मिरजापुर व बरकत पुत्र रसीद शाह (नन्दोई) निवासी अज्ञात के विरूद्ध डीपी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।