Sonbhadra news : नाबालिग लड़की को भगाने के मामले में नाबालिग लड़के के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
नाबालिग लड़के द्वारा एक नाबालिग बालिका को भगा ले जाने के मामले में बालिका के पिता की तहरीर पर अपहृत कर्ता नाबालिग बालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।

sonbhadra
7:44 PM, July 27, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला(सोनभद्र)। स्थानीय चौकी क्षेत्र के नाबालिग लड़के द्वारा एक नाबालिग बालिका को भगा ले जाने के मामले में बालिका के पिता की तहरीर पर अपहृत कर्ता नाबालिग बालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर स्थानीय पुलिस जांच में जूट गई।
जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की के पिता ने चोपन थाने में तहरीर देकर बताया कि 21 जूलाई को सेक्टर दस ओबरा निवासी एक अपहृत कर्ता नाबालिग बालक मेरी नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर लेकर भगा गया। डाला चौकी प्रभारी आशीष पटेल ने बताया कि नाबालिग के पिता राजू की तहरीर पर अपहृत कर्ता नाबालिग बालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मुकदमा दर्ज होने की जानकारी लगते ही अपहृत कर्ता बालक ने नाबालिग बालिक को तेलगुडवा चौराहे पर छोड़ कर भाग गया। बालिका को बाल कल्याण समिति राबर्टसगंज भेज कर आवश्यक जांच पड़ताल की जा रही है।