Sonbhadra News पहली पाली में 851 तो दूसरी पाली में 425 छात्रों ने छोड़ी बोर्ड परीक्षा
यूपी बोर्ड परीक्षा के आज पहली पाली में हाई स्कूल के संस्कृत और इंटर के गणित व जीव विज्ञान विषय की परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर संपन्न हुई। लेकिन बड़ी संख्या में हाईस्कूल व इंटर के बच्चे परीक्षा छोड़ी है।

sonbhadra
5:35 PM, March 3, 2025
शान्तनु कुमार
◆ चौथे दिन भी नहीं मिले एक भी नकलची
सोनभद्र । यूपी बोर्ड परीक्षा के आज पहली पाली में हाई स्कूल के संस्कृत और इंटर के गणित व जीव विज्ञान विषय की परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर संपन्न हुई। परीक्षा के चौथे दिन प्रथम पाली में हाई स्कूल के कुल पंजीकृत 4008 छाओं के सापेक्ष 3587 परीक्षार्थी उपस्थित और 421 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।इंटर के गणित एवम जीव विज्ञान विषय की परीक्षा में कुल पंजीकृत 7851 के सापेक्ष 7421 उपास्थित और 430 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।आज ही दूसरी पाली में हाई स्कूल के संगीत वादन तथा इंटर के चित्रकला विषय की परीक्षा हुई । हाई स्कूल में 5 छात्र पंजीकृत थे जिसमें 4 छात्रों ने परीक्षा दी जबकि 1 छात्र अनुपस्थित रहे। इंटर में 5957 छात्रों के सापेक्ष 5533 छात्रों ने परीक्षा दी जबकि 424 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।सकुशल परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिले पर बने कमांड एवम कंट्रोल रूम पूरे दिन सक्रिय रहा।सचल दस्ता भी पूरे दिन परिक्रमण करता रहा।
कन्ट्रोल रूम से कमलेश कुमार गुप्त ने बताया कि दोनों पाली में सभी केंद्रों के सभी कक्षों का ऑनलाइन मॉनिटरिंग होता रहा। जिले के परीक्षा केन्द्रों पर कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए कंट्रोल रूम में रात्रि कालीन मॉनिटरिंग के लिए भी पांच लोगों की ड्यूटी ज़िला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह द्वारा निर्धारित की गई है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय, डीसी समग्र शिक्षा, डायट टीम के अतरिक्त 4 सचल दस्ता टीम विभिन्न केंद्रों पर चक्रमण करती रही।कंट्रोल रूम प्रभारी कालिंदी यादव ने बताया कि चौथे दिन की परीक्षा भी जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न हुई।