Sonbhadra News : उड़ीसा से वाराणसी जा रहा 82 किलो गांजा धराया, एक तस्कर गिरफ्तार, कार बरामद
मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की रात 9.30 बजे रॉबर्ट्सगंज-करमा मार्ग पर करमा गाँव तिराहे के पास से एक मारूती कार से उड़ीसा प्रान्त से गांजा लोड करके वाराणसी ले जा रहे कुल 82 किग्रा गांजा पकड़ा गया ।

पत्रकारों को जानकारी देते सीओ राहुल पांडेय
sonbhadra
3:31 PM, April 5, 2025
संतोष जायसवाल/मनोज कुमार (संवाददाता)
करमा (सोनभद्र) । स्थानीय थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उड़ीसा से वाराणसी जा रहे एक कार से गांजा बरामद किया है । इस मामले में एक तस्कर भी गिरफ्तार हुआ है । सीओ घोरावल राहुल पाण्डेय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की रात 9.30 बजे रॉबर्ट्सगंज-करमा मार्ग पर करमा गाँव तिराहे के पास से एक सियाज मारूती कार नं0 OD15 P6228 से उड़ीसा प्रान्त से गांजा लोड करके वाराणसी ले जा रहे कुल 82 किग्रा अवैध गांजा को पकड़ा गया । पुलिस ने इस मामले में एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है जबकि सतीश पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । पुलिस के मुताबिक गांजे की अनुमानित कीमत 16 लाख 40 हजार रुपया है । सीओ राहुल पांडेय ने बताया कि इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना करमा पर मु0अ0सं0-40/2025 धारा 8/20/60 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है । सीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त हरेश रंजन होता निवासी जगन्नाथ कालोनी थाना अईथापाली जनपद सम्बलपुर उड़ीसा ने बताया कि यह मारूती कार उसकी है । वह उड़ीसा से गांजा लेकर वाराणसी व आस पास के जनपदों में सप्लाई देता है जिसकी उसे अच्छी कीमत मिलती है। अभियुक्त ने बताया कि इस बार उसे सतीश नाम के व्यक्ति ने गांजा लेकर वाराणसी आने को कहा था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :
प्र0नि0 राजकुमार सिंह थाना करमा जनपद सोनभद्र, उ0नि0 जितेन्द्र कुमार यादव थाना करमा जनपद सोनभद्र, का0 शैलेन्द्र प्रकाश थाना करमा जनपद सोनभद्र, का0 सूर्या सिंह थाना करमा जनपद सोनभद्र, का0 विजय प्रसाद गोंड थाना करमा जनपद सोनभद्र।