Sonbhadra News : आज से दो केंद्रों पर 805 परीक्षक करेंगे यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जिले के दो केंद्रों पर बुधवार 19 मार्च से शुरू होगा। 2 अप्रैल तक चलने वाले मूल्यांकन कार्य में नामित 805 शिक्षक हाईस्कूल व इंटरमीडिएट...

मूल्यांकन से पूर्व नामित शिक्षकों क़ो प्रशिक्षण देते DIOS जयराम सिंह व अन्य...
sonbhadra
6:39 AM, March 19, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जिले के दो केंद्रों पर बुधवार 19 मार्च से शुरू होगा। 2 अप्रैल तक चलने वाले मूल्यांकन कार्य में नामित 805 शिक्षक हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की लगभग 1.50 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे।
शिक्षकों का एकदिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न -
मूल्यांकन कार्य को फुलप्रूफ बनाने के लिए मंगलवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज में नामित शिक्षक-शिक्षिकाओं का प्रशिक्षण आयोजित कर उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। सभी से मूल्यांकन के दौरान बोर्ड की गरिमा, गोपनीयता व शुचिता का विशेष तौर पर ध्यान रखने की अपील भी की गई है।
शिक्षक रोजाना जाँचेंगे 45-50 कॉपियाँ -
जिले में बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। मूल्यांकन में जिले के शिक्षक-शिक्षिकाओं की तैनाती की गई और शिक्षकों को आपातकाल के लिए रिजर्व में रखा गया है। मूल्यांकन संबंधी जानकारी देने के लिए मंगलवार को आयोजित प्रशिक्षण में मुख्य नियंत्रक/DIOS जयराम सिंह ने बताया कि "जनपद में इंटर की 58314 एवं हाईस्कूल की 90771 उत्तर पुस्तिकाओ का मूल्यांकन किया जाना है। इसमें इंटर के लिए 31 टेबल 31 उप प्रधान परीक्षक, 270 परीक्षक नियुक्त किए गए हैं। वहीं हाईस्कूल में 54 उप प्रधान परीक्षक, 535 परीक्षकों की नियुक्ति की गई है। वहीं उन्होंने बताया कि प्रति परीक्षक एक दिन में इंटर की 45 एवं हाईस्कूल की 50 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर सकेंगे।"
इस दौरान उप नियंत्रक/प्रधानाचार्य डॉ0 बृजेश सिंह व पर्यवेक्षक विवेकानंद मिश्र ने मूल्यांकन कार्य को निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए विस्तार पूर्व अपने अपने विचार व्यक्त किए।
मूल्यांकन केंद्र पर मोबाइल का प्रयोग प्रतिबंधित -
DIOS जयराम सिंह ने बताया कि "मूल्यांकन केंद्र पर मोबाइल ले जाना पूर्ण प्रतिबंधित है। साथ ही मूल्यांकन केंद्र पर नियुक्त सभी परीक्षकों की उपस्थिति समय से अनिवार्य है।"
उप नियंत्रक डॉ0 बृजेश सिंह ने बताया कि "मूल्यांकन केंद्र पर नियुक्त परीक्षक एवं डीएचई के साथ अधिकृत अधिकारी एवं कर्मचारी ही प्रवेश करेंगे। अन्य बाहरी व्यक्तियों के लिए प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने बताया कि 19 मार्च से सभी परीक्षक अपने केंद्र पर मूल्यांकन कार्य करने के लिए उपस्थित होगे।"



