Sonbhadra News : जुगैल के सियरी नदी में डूबने से 8 वर्षीय मासूम की मौत
जुगैल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जुगैल टोला नैडिहवा के सेहरी नदी में डूबने से 8 वर्षीय मासूम की मौत हो गयी ।

sonbhadra
5:36 PM, July 13, 2025
घनश्याम पांडेय/रविन्द्र पाठक (संवाददाता)
जुगैल (सोनभद्र) । स्थानीय थाना जुगैल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जुगैल टोला नैडिहवा के सेहरी नदी में डूबने से 8 वर्षीय मासूम की मौत हो गयी ।
परिजनों ने बताया कि वे खेत में काम करने गए थे, उसी दौरान मासूम सपना नहाने के लिए नैडिहवा के सियरी नदी में चली गई । जहां डूबने से सपना खरवार पुत्री हंशलाल निवासी जुगैल टोला नौडिहवा की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर अग्रीम कार्यवाही में जुट गई है ।