Sonbhadra News : बोलेरो से 718 पाउच अवैध शराब बरामद, चालक फरार
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस को मुखबिर से सुचना कि एक झारखंड नंबर की बोलेरो गाड़ी.....

बोलेरो से बरामद अवैध शराब की खेप....
sonbhadra
11:10 PM, July 22, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस को मुखबिर से सुचना कि एक झारखंड नंबर की बोलेरो गाड़ी अवैध शराब लेकर मिर्जापुर की ओर से सोनभद्र की ओर आ रही है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन को ग्राम चहलवा सुकृत पर रोकने का प्रयास किया गया, किंतु वाहन तेजी से भाग निकला। पीछा करने पर उक्त बोलेरो वाहन ग्राम तकिया गेट के पास सड़क पर क्षतिग्रस्त अवस्था में खड़ी मिली, जबकि चालक वाहन छोड़कर फरार हो चुका था। वाहन को क्रेन की सहायता से चौकी सुकृत लाया गया एवं विधिक रूप से तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बोलेरो वाहन के अंदर से एक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (BR-01PB-8027), एक आधार कार्ड तथा वाहन के आरसी की प्रति बरामद हुई। वाहन के चालक सीट, सहचालक सीट व पीछे की सीट के नीचे वाहन के पार्ट्स काटकर छिपाए गए 718 टेट्रा पाउच अंग्रेजी शराब (कुल 129.240 लीटर) बरामद किए गए। उक्त बरामदगी के आधार पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर धारा 319, 318, 338, 336(3), 340(2) BNS एवं 60/63 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर तस्करों की तलाश तेज कर दी गई है। बरामद बोलेरो वाहन को भी मुकदमे में सम्मिलित करते हुए पृथक रूप से 207 एम.वी. एक्ट के अंतर्गत सीज किया गया है। फरार अभियुक्त की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण -
1. प्र0नि0 गोपाल जी गुप्ता थाना रॉबर्ट्सगंज
2. उ0नि0 रविकान्त मिश्रा चौकी प्रभारी सुकृत थाना रॉबर्ट्सगंज
3. हे0का0 हेमन्त वारी, हे0का0 नन्दलाल राम, हे0का0 रूपेश कुमार थाना रॉबर्ट्सगंज