Sonbhadra news : विद्युत स्पर्शाघात से 7 वर्षीय बालक की मौत
सिरसिया ठकुराई गांव में शनिवार की दोपहर 1:30 बजे करंट की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई।

sonbhadra
7:01 PM, July 26, 2025
संतोष जायसवाल/मनोज कुमार (संवाददाता)
करमा सोनभद्र। थाना क्षेत्र के सिरसिया ठकुराई गांव में शनिवार की दोपहर 1:30 बजे करंट की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई। परिजन बाहर मजदूरी करने गए थेउसी दौरान बरामदे में बैठे बालक पंखे से चिपक गया जिसमें करेंट आ रहा था। उसका भाई जब बाहर से आया तो पंखे से चिपक ता देख उसका होश उड़ गया। उसने परिजनों को सूचित किया। घर के कुछ सदस्य घर के बाहर कहीं काम से गए थे जिसके दौरान वह लड़का पंखे से चिपक गया और करंट के चक्कर में उसकी मौत हो गई। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार विकास 7 वर्ष पुत्र जगदीश करंट की चपेट में आया जिससे मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।