Sonbhadra News : चोपन व हाथीनाला थाना क्षेत्र में अलग-अलग हादसे में 7 घायल, 3 गंभीर, 2 वाराणसी रेफर
हाथीनाला व चोपन थाना क्षेत्र में अगल-अलग तीन घटना में 7 लोग घायल हो गए । जिसमें तीन ग़ंभीर हैं और दो लोगों को वाराणसी रेफर किया गया है।

sonbhadra
8:07 PM, December 12, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । हाथीनाला व चोपन थाना क्षेत्र में अगल-अलग तीन घटना में 7 लोग घायल हो गए । जिसमें तीन ग़ंभीर हैं और दो लोगों को वाराणसी रेफर किया गया है।
हादसा न.1- हाथीनाला थाना क्षेत्र के हाथवानी गांव के रजनी टोला निवासी महिपत पुत्र रामस्वरूप जो हिंडाल्को रेनुकोट से काम कर बीती रात अपने साथी के साथ घर आ रहा था उसी दौरान गांव के संपर्क मार्ग पर रेलवे पुल के पास स्थित छोटी पुलिया पर आराम करने हेतु बैठ गया जो अचानक पीछे कि तरफ से पुलिया के निचे गिर कर घायल हो गया जानकारी मिलते ही डायल 112 नंबर पुलिस मौके पहुंची,घायल की पत्नी सबिता देवी के साथ डायल 112 नंबर के वाहन से घायल को म्योरपुर सीएससी अस्पताल भर्ती कराया गया । वहीं इस संबंध में स्थानीय पुलिस ने बताया कि परिजनों द्वारा कई बार 108 नम्बर ऐम्बुलेंस को सूचना दी गई लेकिन कई घंटों तक सूचना पाने के बाद मौके पर एम्बुलेंस नहीं पहुंच सकी और म्योरपुर सीएचसी की एक एंबुलेंस मुर्धवा मोड़ पर खड़ा रहा उसका चालक भी आश्वासन देकर वहा से गायब हो गया बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में ऐम्बुलेंस चालक बहुत ही लापरवाही करते हैं ।
हादसा न.2 - हाथीनाला थाना के पास डाला मार्ग पर दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो गया जिसमें सवार कुल तीन लोग घायल हो गए शुक्रवार की दोपहर एक बाइक पर सवार तेजबली निवासी कटौली दुद्धी जो कोटा गांव से दुद्धी की तरफ जा रहा था कि विपरित दिशा से आ रही दुसरे बाइक सवार अंरगपानी म्योरपुर निवासी जगनरायण की बाइक से भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों बाईकों पर सवार कुल तीन लोग घायल गए जिन्हें राहगीरों ने पास के ही निजी क्लीनिक में इलाज करवाया।
हादसा न.3 - चोपन थाना क्षेत्र के डाला बारी स्थित फ्लाई ओवर के पास शुक्रवार की सुबह करीब 5:30 बजे चोपन की तरफ जा रहे एक बाइक पर सवार रोहित (26 )निवासी जवारीडाड,किशन परौहा (25) निवासी आमदरा सतना मध्य प्रदेश, अनूप तिवारी (22) निवासी रिंगरा मैहर सतना मध्य प्रदेश जो एक टीपर की चपेट में आ गए जिससे घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों के मदद से एंबुलेंस द्वारा सीएचसी चोपन भेज गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां घायल रोहित इलाज चल रहा है और दो घायलों को वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया ।



