Sonbhadra News : 6 साल की नाबालिक के साथ दुष्कर्म, आरोपी किशोर गिरफ्तार
जनपद के राबर्ट्सगंज थाना अंतर्गत बृहस्पतिवार को सायं एक बस्ती की निवासी 6 वर्षीया नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोप में उसके पड़ोसी 13 वर्षीय किशोर को पुलिस ने हिरासत में लिया l

sonbhadra
1:23 PM, August 22, 2025
शान्तनु कुमार
सोनभद्र । जनपद के राबर्ट्सगंज थाना अंतर्गत बृहस्पतिवार को सायं एक बस्ती की निवासी 6 वर्षीया नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोप में उसके पड़ोसी 13 वर्षीय किशोर को पुलिस ने हिरासत में लिया l
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने शुक्रवार को बताया कि राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बस्ती में रहने वाली एक नाबालिग बालिका से उसके पड़ोसी एक किशोर द्वारा दुष्कर्म किये जाने की सूचना पी आर वी पर प्राप्त हुई l पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को बताया कि पीड़िता अपने घर के पास एक दुकान से ब्रेड खरीदने गई थी आरोपी वहीं से बहला फुसला कर उसे नजदीकी प्राथमिक विद्यालय में ले गया जहाँ उसके साथ दुष्कर्म और मारपीट किया l प्राप्त सूचना के आधार पर पीड़िता को मेडिकल कालेज , लोढ़ी में भर्ती कराया गया जहाँ वह पूर्णतया स्वस्थ है l ए एस पी ने बताया कि पीड़िता के परिवार वालों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बाल अपचारी को हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा रही है l