Sonbhadra News : 52 कोविड कर्मियों का जल्द होगा समायोजन
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को जल्द ही समायोजन का तोहफा जल्द मिलेगा। आउटसोर्सिंग से रखे गए डॉक्टर, नर्स, नॉन मेडिकल.......

sonbhadra
12:02 AM, September 3, 2024
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा करने वाले 52 स्वास्थ्य कर्मियों को जल्द ही समायोजन का तोहफा जल्द मिलेगा। आउटसोर्सिंग से रखे गए डॉक्टर, नर्स, नॉन मेडिकल साइंटिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर, लैब टेक्नीशियन, लैब अटेंडेंट को ब्लॉकों व एनएचएम के विभिन्न कार्यक्रमों के रिक्त पदों पर निर्धारित मानदेय पर रखा जाएगा।
चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष को पत्र लिखकर समायोजन के निर्देश दिए हैं। कोरोना संक्रमण के दौरान आउटसोर्सिंग पर नियुक्त हुए स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा पिछली 31 जुलाई को सेवा विस्तार नहीं होने से समाप्त हो गई थी। स्वास्थ्य कर्मियों ने डीएम से लेकर डिप्टी सीएम तक सेवा विस्तार की गुहार लगाई थी।
वहीं प्रमुख सचिव ने जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष को पत्र लिखकर बताया कि 15वें वित्त आयोग के तहत विभिन्न विकासखंडों में डाटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति की जानी है। इसमें कोविड के समय के कंप्यूटर ऑपरेटर को रखा जाए। एनएचएम के विभिन्न कार्यक्रमों में लैब अटेंडेंट व ओटी टेक्नीशियन के पद रिक्त हैं। कोविड कर्मियों को इन पदों पर समायोजित कर दिया जाए। लैब टैक्नीशियन, वेंटिलेटर टेक्नीशियन व अन्य कर्मियों को भी समायोजित किया जाना है।
कंप्यूटर ऑपरेटर - 11
एलटी - 2
लैब असिस्टेंट - 2
वेंटीलेटर ऑपरेटर - 3
स्टाप नर्स - 14
एमएमएस - 2
वार्ड आया/ब्वाय - 13
स्वीपर - 4
ऑक्सीजन ऑपरेटर - 1
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार ने बताया कि "नियमानुसार होगा समायोजन कोविड कॉल में अलग-अलग पदों पर काम करने वाले कर्मियों को आउटसोर्सिंग एजेंसी से जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से नियमानुसार रिक्त पदों पर समायोजित किया जाएगा। समायोजन के बाद सूचना शासन को भेजी जाएगी।"