Sonbhadra News:39वां अंतर्राजीय क्रिकेट टूर्नामेंट-ओबरा यूपी ने भोजपुर बिहार को 78 रन से किया पराजित
ओबरा ने भोजपुर को 78 रन से किया पराजित

sonbhadra
7:30 PM, December 29, 2025
ओबरा ने भोजपुर को 78 रन से किया पराजित
दुद्धी, सोनभद्र।सोमवार को टाउन क्लब मैदान पर 39 वे अंतर्राजीय क्रिकेट टूर्नामेंट का पहल मैच भोजपुर और ओबरा के बीच खेला गया।टॉस भोजपुर के कप्तान ने जीता और पहले गेन्दबाजी करने का फैसला किया।किया।पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ओबरा के टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 06 विकेट खोकर 280 रन बनाये। जिसमे मनीष ने शानदार 107 रन बनाए जिसमें 9 छक्के तथा 8 चौके शामिल हैं,नीरज ने 55 रन बनाये,प्रियांशु व शाहिल ने 41-41 रन बनाये ।
गेंदबाज़ी करते हुए भोजपुर टीम के खिलाड़ी चिंटू गुप्ता व शौर्य प्रकाश तथा शाहिद पठान ने 2-2 विकेट हासिल किया।
दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते भोजपुर की टीम ने 12.5 ओवर में ही सभी विकेट खोकर 202 रन ही बना सकी।जिसमें राजप्रताप ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 106 रन की परी खेली, राजू ने 35 रन बनाये,सचिन ने 29 रन की पारी खेली।
गेंदबाज़ी करते हुए ओबरा गेंदबाज नीरज ने 3 विकेट, सूर्य प्रकाश, दीपक तिवारी और अनुराग 2- 2 विकेट हासिल हासिल किया।
इस तरह से ओबरा टीम ने भोजपुर को 78 रनों से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। ओबरा टीम के खिलाड़ी मनीष को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया।मंगलवार को दानापुर बिहार और जौनपुर यूपी के बीच खेला जायेगा।कमेंट्री की भूमिका रजत राज तथा अम्पायर की भूमिका में सुनिल जायसवाल व गौस मुहम्मद ने निभाई।



