Sonbhadra News :आई टी आई कैम्पस में आयोजित रोजगार मेले में 325 का चयन
सरकार लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए दृढ संकल्पित हैं इसके लगातार रोजगार कैम्प का आयोजन किया जा रहा हैं।उसी क्रम में रविवार को विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान

sonbhadra
8:06 PM, July 13, 2025
दुद्धी, सोनभद्र। सरकार लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए दृढ संकल्पित हैं इसके लगातार रोजगार कैम्प का आयोजन किया जा रहा हैं।उसी क्रम में रविवार को विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी सोनभद्र में वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 745 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। इस मेले में 1- GMR Smart Electricity Distribution Pvt Ltd.-(42), 2- Bharat Wire Rpoes LTD-(36) 3- New Holland Tractor-(39) 4- CLR Services-(26) 5- Maruti Suzuki Pvt Ltd-(51) 6- SCN Garments-(41) 7- Royal Classic Chennai-(46) 8- Hindalco Pvt Ltd-(42) 9- L Oreal Foundation-(2) कम्पनियों द्वारा कुल रोजगार मेले में 325 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में सर्वाधिक प्रतिमाह वेतन पाने वाली छात्रायें कु0 शिप्रा सोनी, कु0 मिरन साजिया, कु0 ज्योति गुप्ता का चयन (CTC- 35000 प्रतिमाह) नन्डी फाउण्डेशन ट्रेनर हेतु चयन किया गया। रोजगार के लिए मेले में आए कई युवक/युवतियों का ट्रेड के अनुसार चयन नही होने से निराश होकर घर लौटे। नाम न छापने कि शर्त पर रोजगार मेले में आए युवाओं ने बताया कि हर बार रोजगार मेले का आयोजन होता हैं लेकिन युवक/युवतियों का चयन नाम मात्र का होता हैं और अगर कही कोई कम्पनी चयन भी करती हैं तो उसे छः माह या सालभर बाद वापस भेज दिया जाता हैं। वहीं दुद्धी ब्लॉक के हरनाकच्छार गाँव से आए एक दिव्यांग ने बताया कि मैंने 2021 में इलेक्ट्रेशियन से आई टी आई किया हैं और अप्रेन्टिस भी कर चुका हैं लेकिन जिले के अंदर काम कर रही कम्पनियों में रोजगार नही मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं पैर से दिव्यांग हूँ इसलिए कही दूर जाकर रोजगार करना काफ़ी कठिन होगा।इसके पूर्व रोजगार मेले का उद्घाटन दुद्धी चेयरमैन कमलेश मोहन व पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलु व नोडल प्रधानाचार्य,रविन्द्र पटेल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर नकटू-बीजपुर के प्रधानाचार्य गोपाल दास एवं प्लेसमेन्ट ऑफिसर संजय कुमार श्रीवास्तव, अनुदेशक विनोद यादव सहित आई0टी0आई0 के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।