Sonbhadra News : आयोजित नेत्र शिविर में 250 लोगों का हुआ पंजीकरण,38 लोगों को ऑपरेशन के लिए भेजा
विकास खण्ड दुद्धी अंतर्गत सलैयाडीह स्थित पंचायत भवन पर निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन हुआ जिसमें

सोनभद्र
4:50 PM, January 5, 2026
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। क्षेत्र के ग्राम सलैयाडीह स्थित पंचायत भवन में प्रत्येक माह की भांति इस माह भी दिनांक 5 जनवरी 2026 को सतगुरु नेत्र शिविर चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया।
यह शिविर हर माह की 5 तारीख को नियमित रूप से आयोजित किया जाता है, जिसे विंढमगंज गायत्री परिवार के नेतृत्व में निरंतर सफल बनाया जा रहा है।शिविर में क्षेत्र के दूर-दराज गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान कुल 250 लोगों का पंजीकरण किया गया, जिनका नेत्र परीक्षण विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा किया गया। जांच के उपरांत 73 जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चश्मा वितरित किया गया, जबकि 38 गंभीर मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चित्रकूट भेजा गया।
ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजों को आवश्यक परामर्श, दवाइयां एवं मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।शिविर में अपनी सेवाएं देने वाली चिकित्सकों की टीम में हेमराज यादव, श्याम द्विवेदी, दयाराम सिंह, मनीष सिंह एवं राज यादव शामिल रहे। चिकित्सकों ने अत्यंत धैर्य एवं संवेदनशीलता के साथ मरीजों की जांच कर उन्हें उचित सलाह दी। स्थानीय लोगों ने डॉक्टरों की टीम एवं आयोजनकर्ताओं की सराहना की।
इस अवसर पर गायत्री परिवार विंढमगंज के कई सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से रामदास कुशवाहा, हुलास राम यादव, जितेंद्र कुमार शर्मा, लवकुश चंद्रावंशी, प्रेम कुशवाहा, सूरज शर्मा, जिधन एवं अदिलोग शामिल थे। सभी सदस्यों ने पंजीकरण, मरीजों की व्यवस्था, दवाइयों के वितरण एवं परिवहन व्यवस्था में सक्रिय सहयोग किया।
आयोजनकर्ताओं ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को समय पर नेत्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि वे बेहतर दृष्टि के साथ सामान्य जीवन जी सकें। ग्रामीणों ने इस जनसेवा कार्य के लिए गायत्री परिवार एवं सतगुरु नेत्र शिविर से जुड़े सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे शिविर निरंतर आयोजित किए जाने की अपेक्षा जताई।



