Sonbhadra News :तहसील समाधान दिवस में 25 प्रार्थना पत्र आए,एक का निस्तारण
सोमवार को दुद्धी तहसील सभागार कक्ष में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता नमामि गंगे एडीएम रोहित यादव के द्वारा की गई। शनिवार के दिन लगने वाला तहसील दिवस सोमवार के दिन लगने से

तहसील दिवस में शिकायत सुनते अधिकारी
sonbhadra
7:04 PM, March 17, 2025
रमेश (संवाददाता )
दुद्धी,सोनभद्र। सोमवार को दुद्धी तहसील सभागार कक्ष में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता नमामि गंगे एडीएम रोहित यादव के द्वारा की गई। शनिवार के दिन लगने वाला तहसील दिवस सोमवार के दिन लगने से फरियादियों की संख्या कम रही।विभिन्न समस्याओं से युक्त कुल 25 जनशिकायती प्रार्थना पत्र आए जिसमें एक मामले को मौके पर निस्तारण किया गया ।एडीएम नमामि गंगे रोहित यादव ने कहा कि शासन के मंशानुसार तहसील समाधान दिवस आयी समस्याओं को संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण तरीके से एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करेंगे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी निखिल यादव , पुलिस अधीक्षक प्रदीप सिंह चंदेल बीडीओ राम विशाल चौरसिया, नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार, ईओ दुद्धी भोला सिंह कुशवाहा ,बीईओ दुद्धी महेंद्र मौर्य, एसडीओ तीर्थ राज, सीडीपीओ मनोज सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।