Sonbhadra News : 23 लाख का अवैध गांजा धराया, तीन तस्कर गिरफ्तार
उड़ीसा प्रान्त से गांजा लोड़ करके मथुरा ले जा रहे कुल 95 किग्रा अवैध गांजा (अनुमानित कीमत 23 लाख 50 हजार रुपया) के साथ 3 नफर अन्तर्रजनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार गांजा तस्कर
sonbhadra
5:36 PM, April 20, 2025
प्रकाश खत्री/राहुल सिंह (संवाददाता)
सोनभद्र । एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना पिपरी पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर शनिवार को मुर्धवा से रनटोला जाने वाले रास्ते पर लगभग 1 किमी आगे पुलिया के पास एक इनोवा क्रिस्टा वाहन संख्या UP85 BF8181 से (संभलपुर) उड़ीसा प्रान्त से गांजा लोड़ करके मथुरा ले जा रहे कुल 95 किग्रा अवैध गांजा (अनुमानित कीमत 23 लाख 50 हजार रुपया) के साथ 3 नफर अन्तर्रजनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना पिपरी पर मु0अ0सं0- मु0अ0सं0-61/2025 धारा-8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग के पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग सौरभ सिंह पुत्र अज्ञात निवासी लक्ष्मीनगर मथुरा, दिनेश उर्फ सीओ पुत्र अज्ञात निवासी गौरई थाना गोरई जनपद अलीगढ़ व देवेन्द्र उर्फ देव चौधरी पुत्र भूरी सिंह निवासी रामपुर बकटरा थाना एगलास जनपद अलीगढ़ के कहने पर पैसे के लालच में आकर उड़ीसा संभलपुर से गांजा लेने गये थे। उड़ीसा संभलपुर में हम लोग स्वदीन नाम के व्यक्ति से मिले थे तथा संभलपुर में ही एक होटल में रुके थे। खर्चे के लए जो भी पैसों की जरूरत पड़ती थी तो हमलोग स्वदीन से ले लेते थे । स्वादीन को गांजा व अन्य खर्चों के लिए QR code से सौरभ सिंह एवं देवेन्द्र के द्वारा पैसा भेजा गया था। दिनांक 18.04.2025 को सुबह 08.30 बजे स्वादीन हम लोगों से इनोवा क्रिस्टा गाड़ी मांगकर ले गया तथा शाम को लगभग 07.00 बजे गाड़ी में गांजा भरकर दे दिया था। हम लोग कुछ समय बाद संभलपुर उड़ीसा से गांजा लेकर मथुरा के लिए निकल लिये थे।